ऐसा लोगो का मानना होता है कि कुंवारे लोग शादी शुदा लोगो की तुलना में अधिक खुश रहते है। क्योंकि वो अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं। जिसकी वजह से लंबी उम्र तक खुद को जवान महसूस कराते है। हाल में एक रिसर्च में हुए खुलासे में कुछ और ही हकीकत सामने आय़ी है।
ऐसा लोगो का मानना होता है कि कुंवारे पुरुष शादी शुदा पुरुषों की तुलना में अधिक खुश रहते है। क्योंकि वो अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं। जिसकी वजह से लंबी उम्र तक खुद को जवान महसूस कराते है। हाल में एक रिसर्च में हुए खुलासे में कुछ और ही हकीकत सामने आय़ी है।
एक रिसर्च के अनुसार सिंगल रहने वाले पुरुष जल्दी जल्दी बूढ़े हो जाते हैं जबकि शादीशुदा पुरुषों की एजिंग प्रोसेस कुवारें पुरुषों की तुलना में धीमी होती है। आसान भाषा में कहा जाए तो शादीशुदा पुरुष लंबी उम्र तक जवान रहते हैं। हालांकि इस रिसर्च में भी ऐसा सिर्फ पुरुषों के मामले में ही सामने आया है महिलाओं में ऐसा कोई बदलाव नहीं होता है।
एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के अनुसार हाल ही में हुई स्टडी से पता चला है की शादीशुदा पुरुषों की उम्र अकेले रहने वाले पुरुषों की तुलना में कम बढ़ती है। इस स्टडी में वैज्ञानिकों ने 45 से लेकर 85 की उम्र तक के वयस्कों की हेल्थ और लाइफस्टाइल पर 20 सालों तक अध्ययन किया। इस स्टडी का उद्देश्य यह जानना था की शादी के बाद सेहत पर क्या असर पड़ता है।
क्या शादीशुदा लोग सक्सेसफुली एज्ड होते हैं या नहीं। इस रिसर्च पर फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ के साथ ही सोशल लाइफ जैसे पैरामीटर का इवैल्यूएशन किया गया है।रिसर्च में इस बात का भी खुलासा हुआ है की शादीशुदा पुरुष अपने सिंगल रहने वाले दोस्तों की तुलना में बेहतर तरीके से उम्र बढ़ाने में कामयाब रहते हैं।
हालांकि यह तभी होता है जब वह उम्र भर शादीशुदा रहें। रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि अगर बीच में शादी टूट जाती है या फिर पार्टनर की मौत हो जाती है तो इसका उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया पर बुरा असर होता है। वहीं शादीशुदा महिलाओं और कुंवारी महिलाओं की उम्र में शादी से कोई खास फर्क पड़ता नजर नहीं आता।
रिसर्च में यह बात सामने आई की जिन महिलाओं ने शादी की या फिर तलाक हो गया वे अनमैरिड महिलाओं से ज्यादा परेशान रहती हैं। वैज्ञानिकों की माने तो महिलाओं के लिए यह बात बिल्कुल उल्टी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि महिलाएं अक्सर अकेले रहकर ज्यादा खुश महसूस करती हैं। जबकि पुरुषों के लिए अकेले रहना मुश्किल होता है। एक और रिसर्च में यह पाया गया कि महिलाएं अकेले ज्यादा खुशी महसूस करती हैं और उन्हें रोमांटिक रिलेशनशिप की भी कम जरूरत पड़ती है।