HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maruti Suzuki Alto K10 : मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के दाम कम हुए , जानें नई कीमतें

Maruti Suzuki Alto K10 : मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के दाम कम हुए , जानें नई कीमतें

भारतीय रोड पर राज करने वाली नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के कंपनी ने दाम कम किए है। मारुति सुजुकी ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी मॉडल रेंज में कीमतों में संशोधन किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maruti Suzuki Alto K10 : भारतीय रोड पर राज करने वाली नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के कंपनी ने दाम कम किए है। मारुति सुजुकी ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी मॉडल रेंज में कीमतों में संशोधन किया है। कार और वैरिएंट की पसंद के आधार पर कीमत में बदलाव होते रहते हैं। आइए अब ऑल्टो K10 में हुए बदलावों पर एक नजर डालते हैं। यह गाड़ी अगस्त 2022 में लॉन्च की गई थी। यह  नई ऑल्टो K10  6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने इस कार की कीमत में कटौती की है। अब इस गाड़ी की खरीद पर 5,000 रुपये कम देने होंगे। यह ऑफर मारुति ऑल्टो K10 के VXi AGS और VXi+ AGS वेरिएंट पर लागू है। वहीं अन्य वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

इस गाड़ी में एक 998cc का पेट्रोल इंजन (40.36hp/60Nm) और दूसरा 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन (65.71hp/89Nm) मिलता है। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़े गए हैं। यह कार 25 किमी/लीटर का माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग और ABS के साथ EBD भी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...