HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Masala Macaroni: बच्चों को टिफिन में पैक करना हो या शाम को कुछ चटपटा खाना हो ट्राई करें मसाला मैक्रोनी की रेसिपी

Masala Macaroni: बच्चों को टिफिन में पैक करना हो या शाम को कुछ चटपटा खाना हो ट्राई करें मसाला मैक्रोनी की रेसिपी

मैक्रोनी बच्चों को सबसे पसंद होता है। इसे चाहे शाम को नाश्ते के तौर पर सर्व किया जाय चाहे बच्चों को टिफिन में दिया जाय। इसे बड़े ही चाव के साथ खाते है। आज हम आपको मसाला मैक्रोनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे खाकर बच्चे और बड़े दोनो की उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मैक्रोनी बच्चों को सबसे पसंद होता है। इसे चाहे शाम को नाश्ते के तौर पर सर्व किया जाय चाहे बच्चों को टिफिन में दिया जाय। इसे बड़े ही चाव के साथ खाते है। आज हम आपको मसाला मैक्रोनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे खाकर बच्चे और बड़े दोनो की उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Tehri Recipe: काम करते करते थक गई हैं और समय की कमी है तो लंच या डिनर में ट्राई करें तहरी की रेसिपी, मिनटों में होगी तैयार

मसाला मैक्रोनी बनाने के लिए सामग्री:

मैक्रोनी – 1 कप (उबली हुई)

प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च – बारीक कटे हुए

अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच

पढ़ें :- Corn soup recipe: आज ट्राई करें हाई फाइबर और पोषक तत्वों से भरपूर कॉर्न सूप की रेसिपी

तेल – 1 बड़ा चम्मच

हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला – स्वादानुसार

नमक – स्वादानुसार

टोमैटो सॉस – 1 बड़ा चम्मच

मसाला मैक्रोनी बनाने का तरीका

पढ़ें :- Curd sandwich recipe: ब्रेकफास्ट और बच्चों को हो रही स्कूल मेंं देरी, तो ऐसे फटाफट तैयार करें दही सैंडविच की रेसिपी

1. तेल गरम कर के प्याज भूनें, फिर अदरक-लहसुन पेस्ट डालें।

2. टमाटर और मसाले डालें, तब तक भूनें जब तक तेल न छोड़ दे।

3. शिमला मिर्च और सॉस डालें, फिर मैक्रोनी मिलाएं।

4. 2-3 मिनट पकाएं और परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...