यूपी के मथुरा जिले में यौन शोषण के मामले में डिप्टी कमिश्नर सहित 6 अन्य लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दे कि कमलेश कुमार पांडेय (Kamlesh Kumar Pandey) राज्य कर विभाग मथुरा खंड एक (State Tax Department Mathura Section 1) में तैनात थे। उनकी अधीनस्थ महिला अधिकारी ने उनपर यौन शोषण (Sexual Abuse) का आरोप लगाया था।
मथुरा : यूपी के मथुरा जिले में यौन शोषण के मामले में डिप्टी कमिश्नर सहित 6 अन्य लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दे कि कमलेश कुमार पांडेय (Kamlesh Kumar Pandey) राज्य कर विभाग मथुरा खंड एक (State Tax Department Mathura Section 1) में तैनात थे। उनकी अधीनस्थ महिला अधिकारी ने उनपर यौन शोषण (Sexual Abuse) का आरोप लगाया था। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि कई अवसरों पर उन्होंने उसके साथ अनैतिक व्यवहार किया।
शेष छह सदस्य आंतरिक परिवाद समिति (विशाखा) के सदस्य हैं, जिन पर आरोपी डिप्टी कमिश्नर को बचाने के आरोप हैं। मंगलवार देर शाम सभी का निलंबन आदेश संयुक्त सचिव रघुबीर प्रसाद (Joint Secretary Raghubir Prasad) ने जारी कर दिया। राज्यकर विभाग में यौन उत्पीड़न के आरोप में ये बड़ी कार्रवाई है।
कमलेश कुमार पांडेय (Kamlesh Kumar Pandey) राज्य कर विभाग मथुरा खंड एक (State Tax Department Mathura Section 1) में तैनात हैं। उनकी अधीनस्थ महिला अधिकारी ने यौन शोषण (Sexual Abuse) का आरोप लगाया था। ये भी आरोप लगाए कि कई अवसरों पर उन्होंने अनैतिक व्यवहार किया। शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। इस पर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के अंतर्गत निलंबित करके संयुक्त आयुक्त बांदा कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।
महिला अधिकारी के तरफ से लगाए गए आरोपों की जांच का जिम्मा आतंरिक परिवाद समिति (विशाखा) को दिया गया था। छह सदस्यीय समिति पर आरोप हैं कि जांच के नाम पर आरोपी अधिकारी को बचाने का प्रयास किया और अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं किया। इस पर आंतरिक परिवाद समिति की सदस्य कोमल छाबड़ा ( सहायक आयुक्त, सचल दल इकाई-2, मथुरा), प्रतिभा (उपायुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा मथुरा), पूजा गौतम (सहायक आयुक्त, राज्य कर खंड-2 मथुरा), संजीव कुमार (उपायुक्त, राज्यकर खंड-5 मथुरा), सुनीता देवी (राज्य कर अधिकारी, खंड-3, मथुरा) और वीरेन्द्र कुमार ( उपायुक्त खंड-3 मथुरा) को निलंबित कर दिया गया। कमलेश कुमार पांडेय और समिति के सदस्यों के विरुद्ध आरोपों की जांच के लिए राज्य कर विभाग में विशेष सचिव कृतिका ज्योत्सना को जांच अधिकारी नामित किया गया है।