1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आकाश आनंद को मायावती ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, BSP में फिर मिली अहम जिम्मेदारी

आकाश आनंद को मायावती ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, BSP में फिर मिली अहम जिम्मेदारी

बहुजन समाज पार्टी ( BSP) में आकाश आनंद (Akash Anand) को मुख्य कोऑर्डिनेटर बनाए जाने को उनकी धमाकेदार एंट्री के रूप में देखा जा रहा है। भले ही बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने उन्हें अभी तक अपना उत्तराधिकारी घोषित न किया हो, लेकिन अन्य तीनों राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटरों को उनके अधीन करके उन्होंने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उनके बाद पार्टी की कमान आकाश आनंद (Akash Anand)  के हाथों में ही होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी ( BSP) में आकाश आनंद (Akash Anand) को मुख्य कोऑर्डिनेटर बनाए जाने को उनकी धमाकेदार एंट्री के रूप में देखा जा रहा है। भले ही बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने उन्हें अभी तक अपना उत्तराधिकारी घोषित न किया हो, लेकिन अन्य तीनों राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटरों को उनके अधीन करके उन्होंने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उनके बाद पार्टी की कमान आकाश आनंद (Akash Anand)  के हाथों में ही होगी। अब ये तीनों राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सीधे आकाश आनंद (Akash Anand)  को रिपोर्ट करेंगे।

पढ़ें :- VIDEO : 'कांवड़ मत ले जाना...' कविता पाठ करने पर बरेली में शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ हुई FIR, जानें पूरा मामला?

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने एक नया प्रयोग करते हुए पहली बार देश को तीन ज़ोनों में विभाजित किया है। प्रत्येक ज़ोन का प्रभारी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर को बनाया गया है। जोन-एक का प्रभार रामजी गौतम को, जोन-दो का रणधीर बेनीवाल को, और जोन-तीन का प्रभार राजाराम को सौंपा गया है।

आकाश आनंद के नेतृत्व में काम करेंगे तीनों राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

मायावती (Mayawati) के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि आकाश आनंद (Akash Anand)   के नेतृत्व में तीनों राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काम करेंगे। इस निर्णय के बाद पार्टी के अंदर यह चर्चाएं तेज़ हो गई हैं कि ‘बहनजी’ ने भले ही अपने भतीजे को औपचारिक रूप से उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया है, लेकिन इतनी बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में आकाश ही उनके राजनीतिक वारिस होंगे। यह कदम पार्टी के भविष्य की दिशा और नेतृत्व की अगली पंक्ति को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाने वाला माना जा रहा है।

पढ़ें :- सुसाइड नोट लिख विवाहिता ने मौत को लगाया गले, पति से कहा-आप मुझे समझ नहीं पाए, दूसरी शादी कर लेना और खुश रहना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...