HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mclaren 750S sports car launched : भारत में लॉन्च हुई  मैकलेरन 750S स्पोर्ट्स कार, जानें किसको टक्कर देगी

Mclaren 750S sports car launched : भारत में लॉन्च हुई  मैकलेरन 750S स्पोर्ट्स कार, जानें किसको टक्कर देगी

ब्रिटिश ऑटोमेकर मैकलेरन ने भारत में 750S सुपरकार लॉन्च कर दी है। यह मॉडल अपनी लाइनअप में सबसे हल्की और सबसे शक्तिशाली श्रृंखला-उत्पादन कार है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mclaren 750S sports car launched in India : ब्रिटिश ऑटोमेकर मैकलेरन ने भारत में 750S सुपरकार लॉन्च कर दी है। यह मॉडल अपनी लाइनअप में सबसे हल्की और सबसे शक्तिशाली श्रृंखला-उत्पादन कार है। भारत के लिए अभी तक केवल 20 इकाइयां आवंटित की गई हैं। ब्रिटिश ऑटोमेकर मैकलेरन ने भारत में 5.91 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर 750S सुपर कार लॉन्च की है। यह गाड़ी फेरारी 296 GTB और लेम्बोर्गिनी हुराकन को टक्कर देगी।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

Mclaren 750S में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 740bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार महज 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 331 किमी/घंटा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...