HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MAHARAJGANJ:मेडिकल कॉलेज निर्माण अंतिम दौर में, चेयरमैन ने किया निरीक्षण

MAHARAJGANJ:मेडिकल कॉलेज निर्माण अंतिम दौर में, चेयरमैन ने किया निरीक्षण

केएमसी मेडिकल कॉलेज निर्माण अंतिम दौर में,चेयरमैन ने किया निरीक्षण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिले में बन रहे केएमसी मेडिकल कॉलेज की सभी कार्य लगभग पूरे हो गए हैं। अब इसे अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है। संस्था के अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य और आपूर्ति में लगे हुए सभी को आवश्यक निर्देश देते हुए बचे हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिया। कहा कि समय से मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई और अस्पताल में गुणवत्तायुक्त इलाज शुरू हो जाएगा।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

चेयरमैन ने बताया कि महराजगंज जनपद के लिए मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बड़ी उपलब्धि है। हम सौभाग्यशाली हैं कि सरकार ने इस क्षेत्र में काम करने का मौका दिया है। संस्था अपना शत प्रतिशत देकर क्षेत्र की सेवा और इस पिछड़े क्षेत्र में विश्व स्तरीय चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज निर्माण की लगभग सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यहा लैब, कॉन्फ्रेंस हॉल, क्लासरूम, हॉस्टल आदि को विश्व स्तरीय सुविधा दी जा रही है। शीघ्र ही बचे हुए काम को पूरा करते हुए यह क्षेत्र की जनता को समर्पित होगा। क्षेत्र उपलब्धि की इस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को धन्यवाद दिया। कहा कि केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बेहतरीन फैकेल्टी और बेहतर माहौल के साथ अब छात्र मेडिकल की शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे, जो कभी इस क्षेत्र के लिए सपना हुआ करता था। इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजय श्रीवास्तव, डीन प्रो. डॉ. पीपी गुप्ता, विभागों के आचार्य व सह आचार्य मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...