HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mercedes EQS 680 Maybach : लॉन्च हुई मर्सिडीज EQS 680 मेबैक इलेक्ट्रिक कार , जानें कीमत और खूबियां

Mercedes EQS 680 Maybach : लॉन्च हुई मर्सिडीज EQS 680 मेबैक इलेक्ट्रिक कार , जानें कीमत और खूबियां

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने मर्सिडीज-मेबैक EQS SUV के लॉन्च के साथ अपने EV पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।  Mercedes Benz ने अपनी EQS 680 Maybach इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mercedes EQS 680 Maybach : मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने मर्सिडीज-मेबैक EQS SUV के लॉन्च के साथ अपने EV पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।  Mercedes Benz ने अपनी EQS 680 Maybach इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी है। यह पहली बार है कि EQS SUV भारत में आई है। मेबैक EQS SUV की कीमत 2.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।  इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।  Mercedes EQS 680 Maybach इलेक्ट्रिक पिछले साल अप्रैल में ग्‍लोबली पेश की गई थी। यह अल्ट्रा-लक्जरी मेबैक ब्रांड के अनुरूप दिखाई दे रही है। जहां तक लग्जरी ईवी की बात है तो भारत में मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस एसयूवी का कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन यह सबसे महंगी में से एक है।

पढ़ें :- Osamu Suzuki : सुजुकी मोटर के पूर्व प्रमुख ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की आयु में निधन

स्पीड
इस इलेक्ट्रिक कार में 122kWh क्षमता की बैटरी और दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। इन मोटरों से इस गाड़ी को 658 बीएचपी की पावर और 950 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 611 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इसे 4.4 सेकंड का समय लगता है। इसे 220kW फास्ट चार्जर से 31 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

फीचर्स
मर्सिडीज EQS 680 मेबैक इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टिड एलईडी हेडलाइट, टेल लैंप, एंबिएंट लाइट्स, 15 स्‍पीकर का बर्मेस्‍टर 4डी सराउंड साउंड सिस्टम, लैदर सीट्स, इंफोटेनमेंट कंट्रोल, पावर्ड कर्टेन, रियर सीट पर स्‍क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, जेस्‍टर कंट्रोल फीचर, चारों सीटों के लिए हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, दो पैनोरमिक सनरूफ, 11 एयरबैग्‍स, Level-2 ADAS, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ड्राइविंग के लिए ईको, स्पोर्ट्स मेबैक और ऑफ रोड मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...