1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. चारधाम यात्रा को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना

चारधाम यात्रा को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना

चारधाम यात्रा को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है। इसके साथ ही जो यात्री ऋषिकेश पहुंच गए थे उन्हे रोक दिया गया है। जो यात्री आगे बढ़ चुके थे उन्हे रोककर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है। इसके साथ ही जो यात्री ऋषिकेश पहुंच गए थे उन्हे रोक दिया गया है। जो यात्री आगे बढ़ चुके थे उन्हे रोककर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit: हैदराबाद हाउस में मोदी-पुतिन की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

IMD के अनुसार, इन 24 घंटों में बारिश की ज्यादा संभावना है। भारी बारिश के कारण की आशंका पर प्रशासन ने यात्रा को अस्थिगित करने का आदेश निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं को इस नियम का पालन करने के साथ पहाड़ी यात्रा करने से बचने का निर्देश दिया गया है।

हाल ही में उत्तर काशी में बादल फटने की घटना सामने आई थी। इस घटना में होटल साइट क्षतिग्रस्त हो गया था और 8 से 9 मजदूर गायब हो गये थे। इस घटना से यमुनोत्री मार्ग काफी प्रभावित हुआ। इसके अलावा कुथनौर में भी बादल फटने और भारी वर्षा होने के कारण वहाँ की कृषि भूमि पर भारी असर पड़ा। अब वहाँ की स्थिति सामान्य है ।

रुद्रप्रयाग में लगातार तेज बारिश हो रही है। इसके कारण लोगों का आना जाना काफी प्रभावित हो गया है। बद्रीनाथ हाइवे के पास पहाड़ से मलबा गिरने के कारण रास्ता बंद हो गया है जिसके कारण यात्रियों को दूसरे मार्ग से पहुंचाया जा रहा है। अधिकारियों ने इस पर सुरक्षा और राहत देने का इंतजाम शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट-आकांक्षा उपाध्याय

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...