HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. MG Motors BaaS Concept : MG मोटर्स ने पेश किया नया बैटरी-एज़-ए-सर्विस कॉन्सेप्ट , सस्ते में खरीदें इलेक्ट्रिक कार

MG Motors BaaS Concept : MG मोटर्स ने पेश किया नया बैटरी-एज़-ए-सर्विस कॉन्सेप्ट , सस्ते में खरीदें इलेक्ट्रिक कार

एसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में लॉन्च किए गए बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) कार्यक्रम को कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी तक बढ़ा दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

MG Motors BaaS Concept : एसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में लॉन्च किए गए बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) कार्यक्रम को कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी तक बढ़ा दिया है। इस नई योजना से अब अब कॉमेट ईवी की कीमत 4.99 लाख रुपये + 2.5 रुपये प्रति किमी की दर से बैटरी किराया और जेडएस ईवी की कीमत 13.99 लाख रुपये + 4.5 रुपये प्रति किमी की दर से बैटरी किराया होगी। इस स्कीम के तहत ग्राहक को सिर्फ गाड़ी की कीमत देनी होती है। बैटरी के लिए उन्हें हर महीने एक निश्चित रकम प्रति किमी के हिसाब से देनी होगी। इससे गाड़ी की अपफ्रंट कीमत में लगभग 40% की कमी हो सकती है। कंपनी ने यह स्कीम अपनी नई ईवी MG Windsor के साथ दी थी जिसे अब Comet EV and ZS EV के लिए भी लागू कर दिया है। इसके अतिरिक्त, ग्राहक तीन साल के स्वामित्व के बाद एमजी कॉमेट ईवी और एमजी जेडएस ईवी के लिए 60% का सुनिश्चित बायबैक मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।

पढ़ें :- 2025 Honda Unicorn : भारत में लॉन्च हुई 2025 होंडा यूनिकॉर्न , दिए गए कई शानदार फीचर्स

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, “बीएएएस के साथ, हमने आसान स्वामित्व के लिए एक मंच बनाया है, जिससे हमारे ईवी पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गए हैं।

इस स्कीम में बैटरी के लिए आपको प्रति किमी 2.5 रुपए का भुगतान करना होगा। कंपनी ने विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के साथ मिलकर अलग-अलग प्लान पेश किए हैं, ताकि ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से विकल्प मिल सकें। अगर आप हर महीने 2000 किमी गाड़ी चलाते हैं, तो आपको बैटरी रेंटल के लिए हर महीने 5000 देना होगा। इसके अलावा, चार्जिंग के खर्च को मिलाकर भी इसकी रनिंग कॉस्ट पेट्रोल कारों के मुकाबले आधी से भी कम पड़ेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...