एमजी विंडसर ईवी प्रो भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। लेकिन अगर Battery As a Service के साथ ये कार खरीदेंगे तो इसके लिए 12.5 लाख रुपए का भुगतान करना होगा।
पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो इस कार को पहले से अधिक दमदार बनाई गई है। इलेक्ट्रिक कार में 52.9 kWh बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। ये कार सिंगल चार्ज पर 449 किलोमीटर तक की रेंज देती है। MG Windsor EV Pro 136hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ग्राहक इस कार को 3 कलर ऑप्शन- Celadon Blue, Aurora Silver और Glaze Red में खरीद सकते हैं।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो MG Windsor EV Pro में सुविधा आराम और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इस कार में ट्रैफिक जाम असिस्ट्स, व्हीकल सेफ स्टॉ, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, बेंड क्रूज असिस्टेंस, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन डिपार्चर प्रीवेंशन, लेन कीप असिस्ट्स, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल, फॉरवर्ज कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और इंटेलिजेंट हाइड्रोलिक ब्रेकिंग असिस्टेंस और Level 2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।