HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot Pro का पेड वर्जन लॉन्च किया, अब इन सॉफ्टवेयर्स में मिलेंगे AI फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot Pro का पेड वर्जन लॉन्च किया, अब इन सॉफ्टवेयर्स में मिलेंगे AI फीचर्स

Microsoft Copilot Pro : पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने कोपायलट टूल (Copilot Pro) को एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए एक ऐप के रूप में जारी किया था। पिछले साल कंपनी ने इसे डेस्कटॉप में यूजर्स को दिया था। वहीं, कंपनी ने कोपायलट के पेड वर्जन को यूजर्स और स्मॉल स्केल कंपनियों के लिए जारी कर दिया है। इससे यूजर्स को लैपटॉप और डेस्कटॉप पर अलग अनुभव मिलेगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Microsoft Copilot Pro : पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने कोपायलट टूल (Copilot Pro) को एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए एक ऐप के रूप में जारी किया था। पिछले साल कंपनी ने इसे डेस्कटॉप में यूजर्स को दिया था। वहीं, कंपनी ने कोपायलट के पेड वर्जन को यूजर्स और स्मॉल स्केल कंपनियों के लिए जारी कर दिया है। इससे यूजर्स को लैपटॉप और डेस्कटॉप पर अलग अनुभव मिलेगा।

पढ़ें :- सिर्फ 6999 रुपये में 50MP कैमरा व 5200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; आज से पहली सेल शुरू

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, कोपायलट प्रो का मंथली चार्ज 20 डॉलर यानि लगभग 1600 रुपए के आस -पास है। कोपायलट प्रो को यूजर्स मैक, एंड्राइड, iOS और टैबलेट में इस्तेमाल कर सकेंगे। इस टूल का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स एक प्रांप्ट देकर पीपीटी बना सकते हैं। इसके अलावा एमएस वर्ड और एमएस ऍक्सल में भी एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। जिससे यूजर्स पहले की तुलना में काम को और भी आसानी से कर पाएंगे।

यूजर्स एमएस वर्ड में कोपायलट प्रो का इस्तेमाल लेंदी पैराग्राफ को समराइज, ऍक्सल में डेटा को एनालाइज और विजुलाइज कर पाएंगे। टूल का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स चैट जीपीटी के लेटेस्ट मॉडल्स को यूज कर पाएंगे, साथ ही खुद का कोपायलट जीपीटी (GPT) भी बना पाएंगे। इसका इस्तेमाल पहले की तुलना में बेहतर इमेज क्रिएट करने के लिए किया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...