HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- मिल्कीपुर उपचुनाव में लिखा जाएगा इतिहास, रिजल्ट से पहले बीजेपी की नींद उड़ाई

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- मिल्कीपुर उपचुनाव में लिखा जाएगा इतिहास, रिजल्ट से पहले बीजेपी की नींद उड़ाई

Milkipur By Poll Results: यूपी अयोध्या जिले में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरु होंगी। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास लिखा जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Milkipur By Poll Results: यूपी अयोध्या जिले में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरु होंगी। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास लिखा जाएगा। फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद (MP Awadhesh Prasad) ने कहा कि मिल्कीपुर सीट, समाजवादी पार्टी जीतेगी। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर इतिहास बनायेगा। सपा सांसद ने कहा कि लाख गुंडई के बाद भी सपा ही जीतेगी।

पढ़ें :- गाजीपुर जिला जेल में बंदी के कॉल मामले में योगी सरकार का बड़ा ऐक्शन, जेलर और डिप्टी जेलर को किया सस्पेंड

सपा सांसद ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब उनकी पार्टी चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगा रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली और बेईमानी करने का आरोप लगाया था। पार्टी के तरफ से जारी एक बयान में कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सरकार के इशारे पर बड़े पैमाने पर धांधली, बेईमानी हुई। समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से धांधली, फर्जी मतदान, मतदान केंद्र एजेंटों को धमकी देने। उन्हें मतदान केंद्रों से भगा देने की करीब 500 शिकायतें कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

यादव ने कहा कि आयोग को जो काम करना चाहिए, वो वह नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जाति के आधार पर अधिकारी कर्मचारी और ‘बीएलओ (मतदान केंद्र स्तरीय निर्वाचन अधिकारी) तैनात किये। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या के सहायक पुलिस अधीक्षक को भाजपा के लोग लखनऊ से निर्देश दे रहे थे। भाजपा चुनाव में बेईमानी करती है। मैंने अपनी कई प्रेसवार्ता में कहा था कि मीडिया मिल्कीपुर में जाकर देखे कि यहां किस तरह से चुनाव हो रहा है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस सीट पर पांच फरवरी को शाम पांच बजे तक 65.25 फीसदी वोट डाले गए। सपा जहां सीट बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही है। वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट पर भाजपा हार गयी थी।

पढ़ें :- मीडिया के बगैर लोकतंत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती : सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...