कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में मां-बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। मंगलवार को राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला घटनास्थल पर पहुंची थीं। उन्होंने शोक-संतृप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) का एक बयान सामने आया है जिसमें वो कह रही हैं, 'एक महिला इतनी असंवेदनशील कैसे हो सकती है? उन्होंने ये भी कहा, हम एक बेटी और मां को नहीं बचा सके।' उनका इशारा डीएम नेहा जैन की तरफ था।
कानपुर देहात। कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में मां-बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। मंगलवार को राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला घटनास्थल पर पहुंची थीं। उन्होंने शोक-संतृप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) का एक बयान सामने आया है जिसमें वो कह रही हैं, ‘एक महिला इतनी असंवेदनशील कैसे हो सकती है? उन्होंने ये भी कहा, हम एक बेटी और मां को नहीं बचा सके।’ उनका इशारा डीएम नेहा जैन की तरफ था।
मीडिया के सामने वो भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास महिला कल्याण विभाग होने का क्या फायदा? जब एक मां और एक बेटी को हम नहीं बचा पा रहे। उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि घटना से मुख्यमंत्री भी बेहद दुखी हैं। पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं। कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान आग लगने से मां-बेटी की जलकर मौत मामला फ़िलहाल शांत होता नहीं दिख रहा। अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर हमलावर है।
योगी सरकार पर विपक्ष सवाल खड़े कर रही है। कानपुर देहात पुलिस-प्रशासन (Kanpur Dehat Police-Administration) के रवैये पर भी सवाल उठ रहे हैं। मड़ौली गांव में हुई घटना पर सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए एसडीएम को हिरासत में ले लिया है।जबकि, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है। पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद SDM मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, लेखपाल अशोक सिंह, रूरा थानेदार दिनेश गौतम, जेसीबी ड्राइवर दीपक सहित 12 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। JCB ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेखपाल को निलंबित किया गया है।
क्या कहा मंडलायुक्त ने?
इस बीच, मंडलायुक्त राज शेखर (Raj Shekhar) का बयान आया है। उन्होंने घटना को दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा इस हादसे से पूरा गांव दुखी है। पीड़ित परिवार की पूरी सहायता की जाएगी। सरकार के अधिकारी सोमवार रात से मौके पर मौजूद हैं। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कठोर कार्रवाई की जा रही है। लेखपाल को निलंबित किया गया है। एसडीएम को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
‘मंडलायुक्त राज शेखर ने बताया पीड़ित परिवार के दोनों को भाईयों को गनर दिया जाएगा। परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार को पट्टा व आवास की व्यवस्था कराई जा रही है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सरकारी नौकरी देने की बात कही है। दोनों भाई अधिकारियों और डिप्टी सीएम से बात करने के बाद संतुष्ट हैं। डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री से दोनों भाईयों की मुलाकात कराने की बात कही है। मृतका दोनों मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम आज एक पैनल बनाकर कराया जाएगा। पोस्टमार्टम कानपुर देहात अस्पताल में किया जाएगा। पोस्टमार्टम के समय वीडियोग्राफी कराई जाएगी।