ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मे निवेशकों को विधायक ने किया सम्मानित
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के नौतनवा तहसील में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवा ने कहा कि महराजगंज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत 213 निवेशकों का एम.ओ.यू प्राप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत लगभग 2307.52 करोड़ का निवेश एवं कुल प्रत्यक्ष रोजगार 12341 का सृजन होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक विकास परियोजनाओं के प्रारंभ होने से जनपद महराजगंज के बेरोजगारों नवयुवकों को रोजगार प्राप्त होगा तथा क्षेत्र से बेरोजगार युवको के पलायन में कमी आएगी। इसके उपरांत विधायक सहित सभी निवेशकों में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण संबोधन भी देखा। और सभी निवेशकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिले में इन परियोजनाओं का हो रहा संचालन…
जनपद महराजगंज में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी 4.0 के अंतर्गत एक मेडिकल काॅलेज निर्माणाधीन है। राईस मिल की 56 इकाईयां, होटल एवं रिजॉर्ट की 12 इकाईयां हैं, जिनमें कार्य प्रारंभ हो चुका है। शिक्षा क्षेत्र में नौ कॉलेज कुल 29 करोड़, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 12 इकाईयां कुल 38.4 करोड़, वेयर हाउस/गोदाम की पांच इकाईयां, मेडिकल उपकरण बनाने वाली तीन इकाईयां, मुर्गी/बकरी फार्मिंग की सात इकाईयों तथा अन्य विविध उद्योग की सात इकाईयों की परियोजनाएं प्रारम्भ हो चुकी हैं। शासन की नीतियों और प्रयासों के फलस्वरूप जनपद में निवेश का बेहतर माहौल निर्मित हुआ और उद्यमी यहां निवेश में रुचि दिखा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया,चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी,चेयरमैन सोनौली हबीब खान,एसडीम नौतनवा, तहसीलदार राजेश यादव, न्यायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, बीडीओ नौतनवा डॉ.चंद्रशेखर कुशवाहा, उद्योगपति एवं समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, राजाराम जायसवाल, भाजपा नेता प्रदीप पांडे, दीपक बाबा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।