1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मोदी सरकार अन्नदाताओं को तबाह करने पर है तुली, 2025 के शुरुआती 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने की आत्महत्या : कांग्रेस

मोदी सरकार अन्नदाताओं को तबाह करने पर है तुली, 2025 के शुरुआती 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने की आत्महत्या : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government)  को किसानों की बदहाली को लेकर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस (Congress) ने अपने अधिकारिक एक्स पोस्ट ​पर लिखा कि 2025 के शुरुआती 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। पार्टी ने लिखा कि ये आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है, जो मोदी सरकार (Modi Government) में किसानों की बदहाली बयां कर रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government)  को किसानों की बदहाली को लेकर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस (Congress) ने अपने अधिकारिक एक्स पोस्ट ​पर लिखा कि 2025 के शुरुआती 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। पार्टी ने लिखा कि ये आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है, जो मोदी सरकार (Modi Government) में किसानों की बदहाली बयां कर रहा है।

पढ़ें :- योगी सरकार ने महाकुंभ ड्यूटी पर तैनात परिवहन निगम के 24,071 चालकों-परिचालकों को 10 हजार रुपये का दिया बोनस

लिखा कि BJP सरकार में किसान भारी कर्ज से दबे हैं। वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। मोदी सरकार (Modi Government)  में खेती के सामान पर GST लगी है। उन्हें फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है।

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वादा किया था कि 2022 तक ‘किसानों की आय’ दोगुनी हो जाएगी, लेकिन आज ‘किसानों की आयु’ आधी हो गई है। देश को चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था (Fourth Largest Economy) का ढोल पीटने वाले नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  देश के पूंजीपतियों का लाखों-करोड़ का कर्ज तो माफ कर देते हैं, लेकिन किसानों का एक रुपया माफ नहीं करते। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश के अन्नदाताओं को तबाह करने पर तुले हैं।

पढ़ें :- कारोबारियों की रैली के खिलाफ सड़क पर उतरे मनसे कार्यकर्ता, पुलिस ने कई को हिरासत में लिया
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...