कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को किसानों की बदहाली को लेकर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस (Congress) ने अपने अधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि 2025 के शुरुआती 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। पार्टी ने लिखा कि ये आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है, जो मोदी सरकार (Modi Government) में किसानों की बदहाली बयां कर रहा है।
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को किसानों की बदहाली को लेकर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस (Congress) ने अपने अधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि 2025 के शुरुआती 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। पार्टी ने लिखा कि ये आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है, जो मोदी सरकार (Modi Government) में किसानों की बदहाली बयां कर रहा है।
लिखा कि BJP सरकार में किसान भारी कर्ज से दबे हैं। वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। मोदी सरकार (Modi Government) में खेती के सामान पर GST लगी है। उन्हें फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है।
2025 के शुरुआती 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली।
ये आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है, जो मोदी सरकार में किसानों की बदहाली बयां कर रहा है।
BJP सरकार में 👇
पढ़ें :- WEE Index : CM योगी, बोले- नारी गरिमा और आत्मनिर्भरता की दिशा में यूपी का एक ऐतिहासिक कदम
• किसान भारी कर्ज से दबे हैं
• वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं
• खेती के सामान पर GST लगी है
•… pic.twitter.com/b3FP9sOU4w— Congress (@INCIndia) July 2, 2025
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वादा किया था कि 2022 तक ‘किसानों की आय’ दोगुनी हो जाएगी, लेकिन आज ‘किसानों की आयु’ आधी हो गई है। देश को चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था (Fourth Largest Economy) का ढोल पीटने वाले नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के पूंजीपतियों का लाखों-करोड़ का कर्ज तो माफ कर देते हैं, लेकिन किसानों का एक रुपया माफ नहीं करते। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश के अन्नदाताओं को तबाह करने पर तुले हैं।