HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya Gang Rape Case : सपा नेता मोईद खान का डीएनए पीड़िता से नहीं हुआ मैच, नौकर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Ayodhya Gang Rape Case : सपा नेता मोईद खान का डीएनए पीड़िता से नहीं हुआ मैच, नौकर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अयोध्या में नाबालिग बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले (Gang Rape Case) में सोमवार को नया मोड़ आ गया है। वारदात के मुख्य आरोपी बताए गए सपा नेता मोईद खान (SP leader Maid Khan) का डीएनए (DNA) मैच नहीं हुआ है, जबकि उसके नौकर राजू की डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आई (DNA  Report Came Positive)  है। अब सामूहिक दुष्कर्म मामले (Gang Rape Case) में किसी एक आरोपी का डीएनए (DNA ) मैच होने पर मुकदमा चलेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अयोध्या में नाबालिग बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले (Gang Rape Case) में सोमवार को नया मोड़ आ गया है। वारदात के मुख्य आरोपी बताए गए सपा नेता मोईद खान (SP leader Maid Khan) का डीएनए (DNA) मैच नहीं हुआ है, जबकि उसके नौकर राजू की डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आई (DNA  Report Came Positive)  है। अब सामूहिक दुष्कर्म मामले (Gang Rape Case) में किसी एक आरोपी का डीएनए (DNA ) मैच होने पर मुकदमा चलेगा।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

बता दें कि इस बहुचर्चित मामले के प्रकाश में आने पर प्रदेश सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मोईद को गिरफ्तार कर लिया था और अयोध्या स्थित उसके शॉपिंग कांप्लेक्स (Shopping Complex) पर बुलडोजर चला दिया गया था। वहीं, सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का लखनऊ के केजीएमयू (KGMU) के क्वीन मेरी अस्पताल (Queen Mary Hospital) में डॉक्टरों की टीम ने गर्भपात कराया था। हालांकि, यह पहले ही कहा जा रहा था कि डीएनए टेस्ट (DNA Test) के आधार पर ही आरोपी सपा नेता नहीं बच सकेगा। दोनों में किसी एक आरोपी का भी डीएनए मैच हुआ तो दोनों ही कार्रवाई की जद में आएंगे।

पूराकलंदर थाना (Purakalandar Police Station) क्षेत्र के भदरसा में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में बेकरी मालिक व सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान (Bakery owner and SP’s Bhadarsa Nagar President Moeed Khan) और उनके नौकर सीतापुर निवासी राजू के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। उनकी संपत्तियों को अवैध बताकर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। दुष्कर्म के बाद किशोरी के गर्भ में 12 सप्ताह का भ्रूण भी पल रहा था।

सपा नेता के पास लेकर गया था राजू खान

दर्ज एफआईआर (FIR) में नाबालिग की मां ने बताया है कि उनकी पुत्री को खेत में काम करने के दौरान बेकरी में काम करने वाला राजू खान मिला था, जो उसे लेकर बेकरी मालिक व सपा नेता मोईद खान (SP leader Maid Khan)  के पास गया था। वहां मोईद खान (Moeed Khan) ने उसके साथ दुष्कर्म किया और राजू खान ने वीडियो बनाया। बाद में वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करके कई बार उन्होंने दुष्कर्म किया।

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...