HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Moong Dal Burfi: क्यों न आज दिन की शुरुआत ‘मूंग दाल की बर्फी’ से की जाएं, ट्राई करें आसान सी रेसिपी

Moong Dal Burfi: क्यों न आज दिन की शुरुआत ‘मूंग दाल की बर्फी’ से की जाएं, ट्राई करें आसान सी रेसिपी

आपने तो सुना ही होगा कि अगर दिन की शुरुआत कुछ मीठा खाकर करो तो पूरा दिन मीठा मीठा जाता है..क्यों न आज दिन की शुरुआत कुछ मीठे से की जाएं..

आपने तो सुना ही होगा कि अगर दिन की शुरुआत कुछ मीठा खाकर करो तो पूरा दिन मीठा मीठा जाता है..क्यों न आज दिन की शुरुआत कुछ मीठे से की जाएं..तो आज हम आपके लिए ब्रेकफास्ट में लाएं है मूंग दाल की मिठाई।

पढ़ें :- Stuffed Ridge gourd Recipe: लंच या डिनर में इस तरह से बनाएं भरवां तोरई, बच्चे और बड़े सभी को आएगी खूब पसंद

1 कप मूंग दाल

1 कप मलाई

1 बड़े चम्मच दूध में भीगे हुए

15-20 केसर के धागे

पढ़ें :- Secret recipe for making noodles masala: घर में इस तरह से बनाएं Tasty और yummy नूडल्स का मसाला

Moong Dal Burfi

1 कप पिसी चीनी

6 दरदरी कुटी हुई छोटी इलायची

बादाम कतरन

पिस्ता कतरन

पढ़ें :- Make Chili Paneer at home: बच्चे बाहर खाने की कर रहे हैं जिद, तो घर में इस तरह से बनाएं चिली पनीर

मूंग दाल का आटा बनाने की विधि

एक कप मूंग दाल को घीले कपड़े से अच्छे से पोंछ लीजिये। फिर पैन में दाल डाल कर लगातार चलाते हुए लो-मीडियम फ्लेम पर भूनिये। दाल के भूरा होने पर और खुशबू आने पर फ्लेम बंद करके दाल को प्लेट में निकाल कर ठंडा कीजिये। दाल के ठंडा होने पर इसे मिक्सर जार में डाल कर पाउडर बना लीजिये। फिर इसे छान कर प्लेट में निकाल लीजिये। इस तरह मूंग दाल का आटा बनकर तैयार हो जाएगा।

Moong Dal Burfi

बर्फी बनाने की विधि

पैन में एक कप घर की निकली मलाई डाल कर लगातार चलाते हुए गरम कीजिये। फिर इसमें एक बड़े चम्मच दूध में भीगी हुई 15-20 केसर के धागे डाल कर अच्छे से मिलाऐं।

Moong Dal Burfi

पढ़ें :- Important tips for making chowmin: घर में बनाना चाहती हैं होटल और रेस्टोरेंट जैसी टेस्टी चाउमिन, तो ये टिप्स हैं आपके बहुत काम की

फिर इसमें मूंग दाल का आटा डाल कर अच्छे से मिलाएं। साथ ही इसमें एक कप बूरा और 6-7 दरदरी कुटी इलायची डालिये। इन्हें लगातार चलाते हुए लो फ्लेम पर मिश्रन के गाढ़ा होने तक भूनिये।

भून जाने पर फ्लेम बंद करके गरम पेन में मिश्रन को हल्का चला लीजिये। फिर प्लेट में थोड़ा घी डाल कर ग्रीस करके मिश्रन इसमें डाल कर एक जैसा कीजिये।

फिर इस पर थोड़े बादाम कतरन और पिस्ता कतरन डाल कर हल्का दबाएं। इसे हल्का ठंडा होने पर फ्रिज में एक घंटा सेट होने के लिये रखिये। एक घंटा होने पर बर्फी के पीस काट कर अलग कीजिये। इस तरह मूंग दाल की बर्फी बनकर तैयार हो जाएगी, इन्हें परोसिये और इनके स्वाद का आनंद लीजिये।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...