HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 50MP Sony कैमरा और 12GB RAM जैसे जबर्दस्त स्पेक्स के साथ लॉन्च हुआ Moto S50; चेक करें डिटेल्स

50MP Sony कैमरा और 12GB RAM जैसे जबर्दस्त स्पेक्स के साथ लॉन्च हुआ Moto S50; चेक करें डिटेल्स

Moto S50 Specs and Price Details: मोटोरोला ने चीन में अपने यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन Moto S50 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का लेटेस्ट फोन एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जो लेटेस्ट डायमेंसिटी 7 सीरीज चिपसेट, 50MP Sony कैमरा और 12GB RAM जैसी खूबियों के साथ लाया गया है। आइए फटाफट नए मोटोरोला फोन के स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Moto S50 Specs and Price Details: मोटोरोला ने चीन में अपने यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन Moto S50 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का लेटेस्ट फोन एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जो लेटेस्ट डायमेंसिटी 7 सीरीज चिपसेट, 50MP Sony कैमरा और 12GB RAM जैसी खूबियों के साथ लाया गया है। आइए फटाफट नए मोटोरोला फोन के स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Samsung Galaxy S24 FE की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने; जानें आपके बजट में होगा या नहीं

Moto S50 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6.36 इंच के 1.5K, LTPO टेक्नोलॉजी सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसमें 3000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस मिलती है और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। नया मोटोरोला फोन Dimensity 7300 चिपसेट, LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमें पावर के लिए कंपनी ने 4,310mAh बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ दी है। इसे मात्र 13 मिनट में 0-50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह डिवाइस 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

नए मोटोरोला फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX896 मेन सेंसर, 13MP GalaxyCore GC13A2 अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में 10MP Samsung S5K3K1 टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

Moto S50 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने नए फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। चीन में Moto S50 के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन ( करीब 310 डॉलर) रखी गई है, जबकि 12GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन ( करीब 350 डॉलर) तय की गयी है। फोन को Orange, Flora Blue और Latte कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 50 Neo ब्रांडिंग के साथ पेश किया है।

पढ़ें :- व्हाट्सएप ने लॉन्च किए नए फीचर्स, व्यवसायों के लिए संवाद हुआ और आसान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...