Motorola Edge 50 Pro : मोटोरोला ने अपने अपकमिंग फोन Motorola Edge 50 Pro पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने नए फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर तैयार किया है। इस फोन की एंट्री तगड़े एआई कैमरा के साथ होने वाली है। इस बात की पुष्टि मोटोरोला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये की है।
Motorola Edge 50 Pro : मोटोरोला ने अपने अपकमिंग फोन Motorola Edge 50 Pro पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने नए फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर तैयार किया है। इस फोन की एंट्री तगड़े एआई कैमरा के साथ होने वाली है। इस बात की पुष्टि मोटोरोला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये की है।
मोटोरोला ने सोमवार (18 मार्च) को Motorola Edge 50 Pro के डिजाइन लुक और कुछ की स्पेक्स को लेकर टीजर में जानकारी दी है। अपकमिंग फोन Intelligence meets Art टैगलाइन के साथ लाया गया है। कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग फोन 6.7 इंच 1.5K 144Hz कर्व्ड पोल्ड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। यह 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस , HDR 10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च होगा।
Enjoy AI Enhanced Images with the World’s 1st AI-Powered Camera of the #MotorolaEdge50Pro. Its Adaptive Stabilization gives you shake-free outputs & the highest clarity in 50X Hybrid Zoom.
Coming Soon @Flipkart,https://t.co/azcEfy1Wlo & leading retail stores#IntelligenceMeetsArt pic.twitter.com/5Af0N1LlZm— Motorola India (@motorolaindia) March 18, 2024
Motorola Edge 50 Pro फोन 50MP रियर कैमरा और 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आयेगा। फोन मैक्रो सेंसर, एआई अडैप्टिव स्टैब्लाइजेशन, ऑटो फोकस ट्रैकिंग, एआई फोटो एंहान्समेंट इंजन और टिल्ट मोड के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, यह फोन दुनिया के पहले pantone validated कैमरा के साथ लाया जाने वाला फोन होगा, जो ट्रू कलर्स को कैप्चर कर सकेगा। इसे यूजर्स तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।