HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा में मुलायम सिंह यादव का संबोधन, बोले-शिक्षा से ही समाज का उत्थान सम्भव

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा में मुलायम सिंह यादव का संबोधन, बोले-शिक्षा से ही समाज का उत्थान सम्भव

सांसद सम्मान समारोह में मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष यादव महासभा अधिवक्ता उत्तर प्रदेश ने श्रद्धेय नेताजी को भारत रत्न देने,अहीर रेजिमेंट बनाने। न्यायाधीश बनने में कॉलेजियम सिस्टम हटाना। न्यायिक सेवा आयोग का गठन करने। जातिगत जनगणना कराने की बात कही । उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के आंदोलन में यादव समाज का अहम योगदान रहा है ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर देहात। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वाधान में सांसद सम्मान समारोह का आयोजन एनडीएमसी कनॉट प्लेस नई दिल्ली में किया गया । जिसमें सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल, डिम्पल यादव सहित मुलायम सिंह यादव एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया यादव महासभा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अलावा एसपी सिंह पटेल, राम शिरोमणि वर्मा, सनातन पांडेय, दरोगा प्रसाद सरोज, आर के चौधरी, जितेंद्र दोहरे ,नारायण दास, देवेंद्र शाक्य ,लालजी वर्मा, नरेश उत्तम ,कृष्णा पटेल ,रुचि वीरा ,राम भुआल निषाद, धर्मेंद्र यादव, अवधेश प्रसाद, आदित्य यादव, अक्षय यादव, बीएन राव, महेश मांझी, नागराज , महेश कुमार आदि सांसदों का अभिनंदन व सम्मान किया गया।

पढ़ें :- कासगंज की अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो, ASP कानपुर देहात को सौंपा ज्ञापन

सांसद सम्मान समारोह में मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष यादव महासभा अधिवक्ता उत्तर प्रदेश ने श्रद्धेय नेताजी को भारत रत्न देने,अहीर रेजिमेंट बनाने। न्यायाधीश बनने में कॉलेजियम सिस्टम हटाना। न्यायिक सेवा आयोग का गठन करने। जातिगत जनगणना कराने की बात कही । उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के आंदोलन में यादव समाज का अहम योगदान रहा है ।

उन्होंने कहा कि जो समाज के उत्थान के लिए किसी प्रकार का सहयोग व सहायता करेगा उसका यादव समाज सार्वजनिक तौर पर सम्मान करेगा। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जस्टिस रविंद्र सिंह यादव ने की। सम्मान समारोह में यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी कप्तान सिंह, डॉ प्रभा यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा , शरद यादव अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट,महामंत्री इंजीनियर रामावतार, डॉ. आनंद सिंह, अरविंद सिंह यादव, राजेश सिंह सरस सहित 20 प्रदेशों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...