Jasprit Bumrah returns to IPL: आईपीएल 2025 का 16वां मैच शुक्रवार शाम लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोट के बाद रिकवरी के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। जल्द ही वह मुंबई इंडियंस के खेमे में नजर आएंगे। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
Jasprit Bumrah returns to IPL 2025?: आईपीएल 2025 का 16वां मैच शुक्रवार शाम लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोट के बाद रिकवरी के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। जल्द ही वह मुंबई इंडियंस के खेमे में नजर आएंगे। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कमर के निचले हिस्से में तनाव से जुड़ी परेशानी के बाद जनवरी से ही रिहैब में चल रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब एक्शन में वापसी के करीब पहुंच रहे हैं। बुमराह हाल के हफ्तों में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने गेंदबाजी कार्यभार को बढ़ा रहे हैं। जिससे समझा जा रहा है कि वह फिटनेस टेस्ट के अंतिम दौर में पहुंचने वाले हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम से पूरी तरह से मंजूरी मिलने के बाद ही बुमराह मुंबई इंडियंस से जुड़ सकेंगे और आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह खुद भी सतर्क हैं और वापसी से पहले यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह पूरी तरह से फिट हैं। यह सब भारत की इंग्लैंड में 28 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। बता दें कि बुमराह को 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी। जिसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। चोट के चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल पाये थे।
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के नजरिए से बुमराह की वापसी बेहद अहम है। उनकी मौजूदगी टीम को एक घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण प्रदान करती है। इस सीजन मुंबई ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम ने सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार जैसे खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया है। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या लाइन-अप में अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प हैं।