HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Visit : PM Modi के भाषण का बहिष्कार करने वाली अमेरिकी सांसद पर भड़के मुस्लिम नेता, बोले- जहर उगलना बंद करो

US Visit : PM Modi के भाषण का बहिष्कार करने वाली अमेरिकी सांसद पर भड़के मुस्लिम नेता, बोले- जहर उगलना बंद करो

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी तीन दिन की अमेरिकी यात्रा (US Visit) पर हैं, जहां पर वह दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इससे पहली अमेरिका के दो सांसदों रशीदा तलीब (Rashida Tlaib) और इल्हान उमर (Ilhan Omar) ने उनके भाषण का बहिष्कार किया है। दोनों सांसदों ने पीएम मोदी पर अल्पसंख्यकों का हनन करने का आरोप लगाया।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी तीन दिन की अमेरिकी यात्रा (US Visit) पर हैं, जहां पर वह दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इससे पहली अमेरिका के दो सांसदों रशीदा तलीब (Rashida Tlaib) और इल्हान उमर (Ilhan Omar) ने उनके भाषण का बहिष्कार किया है। दोनों सांसदों ने पीएम मोदी पर अल्पसंख्यकों का हनन करने का आरोप लगाया। जिसके बाद भारत के मुस्लिम नेता और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद (Former Vice Chairman of Minorities Commission Atif Rasheed) ने अमेरिकी सांसद (US Congresswoman) को जवाब दिया है।

पढ़ें :- पीएम मोदी से बहस के लिए तैयार राहुल गांधी; पर भाजपा खड़े कर रही सवाल

दरअसल, दरअसल अमेरिका की महिला सांसद इल्हान उमर (America’s female parliamentarian Ilhan Omar) ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि पीएम मोदी की सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है, हिंसक हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों को गले लगाया है और पत्रकारों/मानवाधिकार की पैरवी करने वालों को निशाना बनाया है। इसीलिए वह मोदी के भाषण में शामिल नहीं हो रही।’ उनके इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद ने कहा कि वो जहर उगलना बंद करें।

पढ़ें :- 'कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है', अय्यर के बयान पर PM मोदी का हमला

आतिफ रशीद (Atif Rasheed) ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह भारत के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, लेकिन वह पीएम नरेंद्र मोदी के भारत में अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक पहचान के साथ स्वतंत्र रूप से रहते हैं, यहां के हर संसाधनों में उनकी बराबर की हिस्सेदारी है। उन्होंने आगे लिखा, ‘उन्हें भारत में जो भी बोलना है बोलने की आजादी है। भारत में उन्हें जो लिखना है, लिखने की भी आजादी है। उन्हें यह कहते हुए दुख हो रहा है कि वह अपने नफरत के एजेंडे के तहत भारत की गलत तस्वीर दिखा रही हैं। वह मुंह से जहर उगलना बंद करें।’

गौरतलब है कि इससे पहले भी पीएम मोदी और भारत के खिलाफ अमेरिकी सांसद रशीदा तलीब और इल्हान उमर बयान दे चुके हैं। साल 2018 में दोनों अमेरिकी संसद कांग्रेस में पहुंची। इल्हान उमर अपने पाकिस्तान दौरे से चर्चा में आयी थीं। इस दौरान वो पीओके भी पहुंची थीं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...