सोमालिया के तट (Coast of Somalia) के पास अगवा किए जहाज एमवी लीला नॉरफॉक (MV Leela Norfolk) को लेकर भारतीय नौसेना ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत आईएनएस चेन्नई (INS Chennai)को उस तरफ भेज दिया है। बता दें कि हाईजैक (Hijacked) किए गए जहाज के चालक दल में 15 इंडियन मेंबर्स भी शामिल हैं।
नई दिल्ली। सोमालिया के तट (Coast of Somalia) के पास अगवा किए जहाज एमवी लीला नॉरफॉक (MV Leela Norfolk) को लेकर भारतीय नौसेना ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत आईएनएस चेन्नई (INS Chennai)को उस तरफ भेज दिया है। बता दें कि हाईजैक (Hijacked) किए गए जहाज के चालक दल में 15 इंडियन मेंबर्स भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी ने सैन्य अधिकारी के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई (Warship INS Chennai) अपहरण की स्थिति से निपटने के लिए अपहृत जहाज की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले सैन्य अधिकारी ने कहा था कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) अपहृत जहाज ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ (MV Leela Norfolk) पर कड़ी निगरानी रख रही है, जिसके बारे में गुरुवार शाम जानकारी मिली थी।
सोमालिया के तट (Coast of Somalia) के पास अगवा किए गए लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज पर चालक दल के 15 भारतीय सदस्य हैं। भारतीय नौसेना (Indian Navy) के विमान जहाज पर नजर रख रहे हैं और चालक दल के साथ कम्युनिकेशन स्थापित किया गया है। बता दें कि खबर सामने आ रही है कि अफ्रीकी देश सोमालिया के तट (Coast of Somalia) से एक मालवाहक जहाज को हाईजैक करने की खबर सामने आ रही है। इस जहाज पर चालक दल के 15 भारतीय सदस्य सवार हैं।
वहीं हाईजैक की सूचना मिलने के बाद इंडियन नेवी एक्शन मोड (Indian Navy Action Mode) पर आ गई है। भारतीय नौसेना (Indian Navy) हाईजैक किए गए जहाज के आसपास की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. जहाज पर लाइबेरिया का झंडा लगा है और इसका नाम जहाज ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ (MV Leela Norfolk) है। बता दें कि पिछले कुछ समय से मालवाहक जहाजों पर समुद्री हमलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले अरब सागर में पोरबंदर तट पर 23 दिसंबर को एक मर्चेंट शिप पर ड्रोन हमला किया गया था। जहाज के चालक दल में कुल 21 भारतीय शामिल थे। लगातार हमलों के चलते भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अरब सागर (Arabian Sea) और अदन की खाड़ी में अपने निगरानी तंत्र को बढ़ा दिया है।