इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण आर शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.उससे पहले एक्ट्रेस अपनी फ्रेंड्स के साथ जमकर एंजॉय कर रही हैं. नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी में कुछ ही दिन बचे हैं उससे पहले एक्ट्रेस अपनी बीएफएफ श्रेनु पारेख और मानसी श्रीवास्तव संग खूब एंजॉय कर रही हैं.
Surbhi Chandna Pics: इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण आर शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.उससे पहले एक्ट्रेस अपनी फ्रेंड्स के साथ जमकर एंजॉय कर रही हैं. नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी में कुछ ही दिन बचे हैं उससे पहले एक्ट्रेस अपनी बीएफएफ श्रेनु पारेख और मानसी श्रीवास्तव संग खूब एंजॉय कर रही हैं.
बीती रात होने वाली दुल्हनिया सुरभि को मुंबई के ब्रांदा में फेंड्स के साथ बैचलर नाइट एंजॉय करते हुए स्पॉट किया गया. सुरभि ने इस दौरान येलो कलर की फ्लॉवर प्रिंट वाली वन पीस ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस ने हाथ में एक वॉच पहनी हुई थी और मिनिमल मेकअप किया हुआ था. हाई हिल्स के साथ सुरभि ने ब्राइड टू बी सैश भी पहना हुआ था.
सुरभि का चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ झलक रहा था. इस दौरान एक्ट्रेस ने स्माइल के साथ पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें क्लिक कराई.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
सुरभि की बैचलर पार्टी में उनकी बेस्ट फ्रेंड मानसी श्रीवास्तव भी पहुंची थीं. मानसी ने इस दौरान ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और ब्लू कलर की प्रिंटेड शॉर्ट स्कर्ट पहनी थी और इसे ब्राउन कलर के बूट्स के साथ पेयर किया था. मानसी काफी स्टाइलिश लग रही थीं. ब्राइड टू भी सुरभि की कईं और फ्रेंड्स भी उनकी बैचलर नाइट के लिए पहुंची थीं.
View this post on Instagram
श्रेनु पारेख भी अपनी बेस्ट फ्रेंड सुरभि की खुशियों में शामिल होने पहुंची थीं. श्रेनु ने इस दौरान ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं. जल्द दुल्न बनने वाली सुरभि ने अपनी सभी फ्रेंड्स के साथ पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं.