1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली में सड़क पर भिड़े नमाजी, जमकर हुई मारपीट और पथराव, चार लोग घायल व आठ गिरफ्तार

बरेली में सड़क पर भिड़े नमाजी, जमकर हुई मारपीट और पथराव, चार लोग घायल व आठ गिरफ्तार

यूपी के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर में शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान नमाजियों में लड़ाई हो गई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर उनकी चप्पल फेंक देने तो दूसरे पक्ष ने पानी फेंकने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर में शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान नमाजियों में लड़ाई हो गई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर उनकी चप्पल फेंक देने तो दूसरे पक्ष ने पानी फेंकने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी ,बोले- नदियों में जीरो डिस्चार्ज की बनाई जा रही कार्ययोजना,गंगा, यमुना, गोमती, वरुणा और पांडु नदी का होगा कायाकल्प

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मौके पर शांति कायम है। एक ही समुदाय के लोगों का नमाज के दौरान विवाद हो गया था। गांव के आमीन खान की ओर से 12 और बिलाल खान की ओर से 14 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये हुए घायल

रेहान पुत्र सोहराब खां

साबिर खां पुत्र मंसूर खां

पढ़ें :- डॉन की बेटी ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, बोली-मेरा रेप हुआ, मेरी हत्या करने की कोशिश हुई...

इकबाल पुत्र याकूब खां

आहिल खां पुत्र तौफीक

ये आरोपी पकड़े गए

आमीन खां पुत्र अख्तर खां

कैफ खान पुत्र हासम खान

पढ़ें :- Video Viral : लंभुआ से बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा ने अपात्र को बांटी व्हील चेयर, प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं गंभीर सवाल

फिरोज खान पुत्र नन्हे खान

फकरुद्दीन पुत्र अख्तर खां

मुजफ्फर खां पुत्र अख्तर खां

शाहिद खां पुत्र मनफूल खां

बिलाल खां पुत्र अबुतालिब

हारुन खां पुत्र याकूब खां

पढ़ें :- Railway Fare Hike : नए साल से पहले रेलवे ने दिया 'बड़ा झटका', जनरल से लेकर AC क्लास का सफर हुआ महंगा, जानिए आपकी जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ

इस संघर्ष में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और उनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई हैं। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद से गांव में माहौल शांतिपूर्ण है, लेकिन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के आधार पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस-प्रशासन ने गांव के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...