1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राज्यसभा चुनाव के लिए आप के तीन उम्मीदवारों के नाम तय, संजय सिंह, स्वाती मालीवाल समेत इनके नाम पर लगी मुहर

राज्यसभा चुनाव के लिए आप के तीन उम्मीदवारों के नाम तय, संजय सिंह, स्वाती मालीवाल समेत इनके नाम पर लगी मुहर

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है, जिसमें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी शामिल हैं। इसके अलावा दूसरी बार संजय सिंह और एनडी गुप्ता को लगातार दूसरी बार राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है, जिसमें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी शामिल हैं। इसके अलावा दूसरी बार संजय सिंह और एनडी गुप्ता को लगातार दूसरी बार राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की स​मिति (पीएसी) ने शुक्रवार को तीनों नामों पर अपनी मुहर लगाई।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

बता दें कि, दिल्ली में राज्यसभा की तीनों सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव होना है। नामांकन की प्रक्रिया 3 जनवरी को शुरू हो चुकी है। राज्यसभा के मौजूदा तीनों सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है।

दरअसल, 2018 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता को राज्यसभा भेजा था। सुशील गुप्ता के पास अब हरियाणा की जिम्मेदारी है। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वह अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।

 

 

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...