1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NAUTANWA:सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गए व्यक्ति की मौत

NAUTANWA:सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गए व्यक्ति की मौत

सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गए व्यक्ति की मौत

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के अटल चौक के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय मे शौच करने गए एक व्यक्ति की शौचालय में मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को शौचालय से निकलकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

मिली खबरों के मुताबिक आज गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे एक व्यक्ति आदर्श जूनियर स्कूल के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गया और शौचालय में फाटक बंद कर पानी खोल दिया। लगातार पानी गिरने के कारण शौचालय पर तैनात व्यक्ति उसका दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब न मिलने पर शौचालय टेकर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर फाटक को तोड़ अवधे मुंह गिरे व्यक्ति को उठाकर एंबुलेंस से तत्काल रतनपुर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक व्यक्ति की जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक दवा की पर्ची और आधार कार्ड बरामद किया। जिसके माध्यम से पता चला कि मृतक व्यक्ति का नाम पुरुषोत्तम सहानी उम्र 50 वर्ष निवासी कौल्ही थाना नौतनवा जनपद महराजगंज बताया गया है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...