1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार, NCP नेता छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार, NCP नेता छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ

Maharashtra Cabinet Expansion: आज 20 मई को महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली है। धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद से मंत्रिमंडल में एक पद खाली था। उनके जगह भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Maharashtra Cabinet Expansion: आज 20 मई को महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली है। धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद से मंत्रिमंडल में एक पद खाली था। उनके जगह भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली है।

पढ़ें :- 'अगर मेरे मुस्लिम भाई-बहनों को धमकाया तो...' डिप्टी सीएम अजित पावर ने नागपुर हिंसा के बाद दी वॉर्निंग

जानकारी के अनुसार, एनसीपी नेता छगन भुजबल ने राजभवन में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद। एनसीपी नेता छगन भुजबल के महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने पर डीसीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “छगन भुजबल पहले भी मंत्री रह चुके हैं और विभिन्न विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं। वह एक अनुभवी नेता हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और राज्य सरकार को उनके अनुभव से काफी लाभ मिलेगा।”

महाराष्ट्र के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, “जैसा कि कहा जाता है, ‘अगर अंत अच्छा हो तो सब कुछ अच्छा होता है’। मैंने गृह मंत्रालय से लेकर हर जिम्मेदारी संभाली है। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह ठीक रहेगी। यह सीएम का विशेषाधिकार है।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...