HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NDA Meeting : चिराग पासवान ने मांगी 6 लोकसभा सीट, पारस से सुलह को तैयार नहीं, चाचा-भतीजे की लड़ाई ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें

NDA Meeting : चिराग पासवान ने मांगी 6 लोकसभा सीट, पारस से सुलह को तैयार नहीं, चाचा-भतीजे की लड़ाई ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक 18 जुलाई को होने वाली है। इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भाजपा नेतृत्व के सामने बड़ी शर्त रख दी है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) की इस शर्त के कारण बैठक में उनकी हिस्सेदारी को लेकर बड़ा पेंच फंस गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

NDA Meeting : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक 18 जुलाई को होने वाली है। इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भाजपा नेतृत्व के सामने बड़ी शर्त रख दी है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) की इस शर्त के कारण बैठक में उनकी हिस्सेदारी को लेकर बड़ा पेंच फंस गया है। चिराग पासवान (Chirag Paswan)  ने लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए 6 सीटों की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा की एक सीट देने की मांग भी रख दी है।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

दूसरे और चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) ने भतीजे चिराग के साथ सुलह करने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर भी चाचा-भतीजे के बीच जंग जारी है। पारस हाजीपुर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं जबकि चिराग पासवान (Chirag Paswan)  भी उसी सीट से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं। चाचा-भतीजे की इस लड़ाई ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...