बिहार में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बड़ा एलान किया है। राज्य में सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भारी बढ़ोत्तरी की गयी है। बुजुर्गों के साथ सभी कोटि के लाभूकों को अब 400 के बदले 1100 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बड़ा एलान किया है। राज्य में सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भारी बढ़ोत्तरी की गयी है। बुजुर्गों के साथ सभी कोटि के लाभूकों को अब 400 के बदले 1100 रुपए प्रति माह मिलेंगे। वहीं, अब इसको लेकर राजद और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, एनडीए के नकलची हमारी योजनाओं की नकल कर पेंशन को बढ़ा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो को पोस्ट किया है। इसमें वो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें नकलची बता रहे हैं। अब उन्होंने एक्स पर लिखा कि, महागठबंधन सरकार आ रही है इससे हो रही 𝐓𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧, इसलिए 𝐍𝐃𝐀 के नकलची हमारी घोषणाओं की नक़ल कर बढ़ा रहे 𝐏𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧!
महागठबंधन सरकार आ रही है इससे हो रही 𝐓𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧, इसलिए 𝐍𝐃𝐀 के नकलची हमारी घोषणाओं की नक़ल कर बढ़ा रहे 𝐏𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧!
हमने 𝟕 महीने पहले इसकी घोषणा की, सरकार से लगातार माँग की, बजट में भी हमारी घोषणाओं को सम्मिलित करने की माँग के साथ अलग से बजट का प्रावधान करने को कहा।… pic.twitter.com/8aMfNhEIeX
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 21, 2025
पढ़ें :- बिहार में अवैध शराब का 'गंदा धंधा': सत्ता संरक्षित शराब माफिया हुए वटवृक्ष, होम डिलवरी की भी देते हैं सुविधाएं...चुनाव में दिखेगा इसका असर
हमने 𝟕 महीने पहले इसकी घोषणा की, सरकार से लगातार मांग की, बजट में भी हमारी घोषणाओं को सम्मिलित करने की मांग के साथ अलग से बजट का प्रावधान करने को कहा। हमने बार-बार कहा था कि इस सरकार को पेंशन बढ़ाने पर मजबूर करूंगा और कर दिखाया।