HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NEET Exam बन कर रह गया है मजाक,असदुद्दीन ओवैसी बोले- फिर से कराई जाए परीक्षा

NEET Exam बन कर रह गया है मजाक,असदुद्दीन ओवैसी बोले- फिर से कराई जाए परीक्षा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा (NEET-UG 2024 Exam) में कथित अनियमितताओं के लिए केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (NDA) पर निशाना साधा है। कहा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की निगरानी में दोबारा परीक्षा कराने की मांग की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा (NEET-UG 2024 Exam) में कथित अनियमितताओं के लिए केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (NDA) पर निशाना साधा है। कहा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की निगरानी में दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। दारुस्सलाम में स्थित पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा मजाक बन कर रह गई है।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

देशभर के 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा उनसे की गई बातचीत पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया है और उनके माता-पिता के सपने चकनाचूर कर दिए हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने पांच मई को देशभर के 4,750 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक स्तर) अथवा नीट-यूजी आयोजित की थी, जिसमें लगभग 24 लाख अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। चार जून को परिणाम जारी किए गए थे।

बिहार जैसे राज्यों में नीट-यूजी 2024 परीक्षा (NEET-UG 2024 Exam) का प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा में धांधली के आरोप लगे थे। जिसके बाद कई शहरों में प्रदर्शन भी हुआ था। साथ ही छात्रों ने परीक्षा में कथित अनियमितताओं के लिए कई उच्च न्यायालयों के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दायर की थीं।

ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) वालों कुछ शर्म करो। 24 लाख बच्चे परीक्षा में बैठे थे। आप कह रहे हैं कि हम सिर्फ 1500 के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित करेंगे और कृपांक हटाएंगे । परीक्षा दोबारा से कराई जानी चाहिए। एनटीए (NTA) बकवास है। इसका प्रमुख मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का एक आदमी है।

पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम (AIMIM) मांग करती है कि मोदी सरकार (Modi Government) दोबारा से नीट की परीक्षा आयोजित कराए और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को इसकी निगरानी करनी चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  ने कहा कि एनटीए (NTA) ये नहीं कर सकता। एनटीए (NTA) बेकार हो गया।

एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष ने दावा किया कि नीट अमीर लोगों के बच्चों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘भाजपा शिक्षा विरोधी सरकार है’। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की निगरानी में नीट परीक्षा को फिर से आयोजित करने के बारे में बोलना चाहिए।

ऐसा पहली बार हुआ था कि नीट-यूजी में 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले, जिसमें हरियाणा के फरीदाबाद के एक केंद्र से छह छात्र शामिल हैं। जिससे परीक्षा में धांधलेबाजी होने के आरोप लगे। यह भी आरोप लगाया गया कि कृपांक की वजह से 67 बच्चों को पहली रैंक मिली।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...