HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Nepal Earthquake : नेपाल में 4.8 तीव्रता से आया भूकंप, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले की कांपी धरती

Nepal Earthquake : नेपाल में 4.8 तीव्रता से आया भूकंप, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले की कांपी धरती

नेपाल में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके शनिवार तड़के महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। नेपाल में भूकंप के ये झटके भारतीय समयानुसार सुबह 3.59 मिनट पर महसूस गिए गए है। भूंकप के झटके महसूस होते ही कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर आ गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: नेपाल में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके शनिवार तड़के महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। नेपाल में भूकंप के ये झटके भारतीय समयानुसार सुबह 3.59 मिनट पर महसूस गिए गए है। भूंकप के झटके महसूस होते ही कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि, शनिवार सुबह आए भूकंप में अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पढ़ें :- NTPC की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप, यूपी समेत नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

भूकंप का केंद्र नेपाल के जुमला में बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 4.8 रिक्टर थी और पिथौरागढ़ के साथ-साथ चंपावत और अन्य जिलों में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ और चम्पावत के आसपास कडकडाती ठंड में लोग घर से जान बचाने के लिए बाहर भागे।

पढ़ें :- Viral video: बागेश्वर में दो नाबालिग लड़कियों को कमरे में बंद कर मारपीट, बनाया मुर्गा , दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था। हालांकि जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे ।बता दें कि नेपाल में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। पिछले साल (2023) के नवंबर महीने में यहां 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था। करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पश्चिमी नेपाल के जारकोट और रुकुम जिलों में भारी तबाही हुई थी। कई घर तबाह हो गए थे जबकि कई घरों में दरारें आ गई थीं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...