1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ChatGPT को टक्कर देने आ गया नया एआई टूल; जानें क्या हैं खूबियां

ChatGPT को टक्कर देने आ गया नया एआई टूल; जानें क्या हैं खूबियां

Claude AI App Launched: साल 2022 में चैटजीपीटी के लॉन्च होने बाद हजारों एआई टूल मार्केट में आए हैं, लेकिन इन दो सालों में कोई भी चैटजीपीटी को टक्कर नहीं दे पाया। हालांकि, अब एक नया एआई टूल लॉन्च हुआ है, जिसे चैटजीपीटी का का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। हम बात कर रहे हैं Claude AI की। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Claude AI App Launched: साल 2022 में चैटजीपीटी (ChatGPT) के लॉन्च होने बाद हजारों एआई टूल मार्केट में आए हैं, लेकिन इन दो सालों में कोई भी चैटजीपीटी को टक्कर नहीं दे पाया। हालांकि, अब एक नया एआई टूल लॉन्च हुआ है, जिसे चैटजीपीटी का का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। हम बात कर रहे हैं Claude AI की।

पढ़ें :- Motorola Signature स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर प्रमुख स्पेक्स किए गए टीज़

दरअसल, Claude AI को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसका आईओएस एप पेश किया गया है। Anthropic की ओर से डेवलप किए गए Claude AI से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं और कई काम भी करवाया जा सकते हैं। हालांकि, एंड्रॉयड यूजर को  के इस्तेमाल के लिए लंबा इंतजार करना होगा। Claude AI को ओपनएआई के पूर्व डेवलपर ने ही तैयार किया है। यह भी किसी फोटो, फाइल आदि के बारे में अपनी राय दे सकता है और एनालिसिस कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...