1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में होंगे अलग-अलग कप्तान! BCCI ने कर ली तैयारी

टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में होंगे अलग-अलग कप्तान! BCCI ने कर ली तैयारी

Team India's Next Captain: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। इसके बाद 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम रोहित की अगुवाई में ही खेलेगी। हालांकि, इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम का नियमित कप्तान कौन होगा। इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।

By Abhimanyu 
Updated Date

Team India’s Next Captain: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। इसके बाद 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम रोहित की अगुवाई में ही खेलेगी। हालांकि, इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम का नियमित कप्तान कौन होगा। इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार को लेकर पिछले महीने हुई बीसीसीआई की मीटिंग को लेकर के बाद कई खबरें सामने आयी। जिनमें एक खबर यह भी रही कि कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को नया कप्तान खोजने के लिए कह दिया, वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक ही टीम के कप्तान हैं। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुन सकता है।

‘क्रिकब्लॉगर’ के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘भारत को जल्द ही तीन फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान मिलने वाले हैं. यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं।’ रिपोर्ट के अनुसार, हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि विराट कोहली एक बार फिर टेस्ट टीम की कमान संभालें। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालते हैं या नहीं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोच गंभीर हार्दिक पांड्या को वनडे टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं। इससे पहले वह हार्दिक को ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का उपकप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कोच रोहित शर्मा ने इस बात को नकार दिया था। वहीं, टी20आई में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम ने अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में उनका टी20आई कप्तान बने रहना निश्चित दिखाई देता है।

बता दें कि बीसीसीआई ने ज्यादातर तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान रखने का फैसला किया है, लेकिन इस बार भारतीय बोर्ड अपने रिवायती तरीके से कुछ अलग सोच रहा है। सूत्र की मानें तो इस तरह का बदलाव सिस्टम के लिए बहुत नाजुक हो सकता है, लेकिन बोर्ड इसके लिए तैयार है।

पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...