1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 6000mAh बैटरी, डाइमेंशन 6300 व 50MP कैमरे वाला नया Realme फोन लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹9999

6000mAh बैटरी, डाइमेंशन 6300 व 50MP कैमरे वाला नया Realme फोन लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹9999

Realme Narzo 80 Lite 5G: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने बजट लाइनअप में एक और स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Lite 5G लॉन्च किया है, यह Narzo सीरीज़ का हिस्सा है। Narzo 80 Lite कंपनी के हाल ही में लॉन्च किए गए बजट फोन Realme C73 5G से काफी मिलता-जुलता है। लेटेस्ट स्मार्टफोन की भारत में प्रभावी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। आइये, नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Realme Narzo 80 Lite 5G: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने बजट लाइनअप में एक और स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Lite 5G लॉन्च किया है, यह Narzo सीरीज़ का हिस्सा है। Narzo 80 Lite कंपनी के हाल ही में लॉन्च किए गए बजट फोन Realme C73 5G से काफी मिलता-जुलता है। लेटेस्ट स्मार्टफोन की भारत में प्रभावी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। आइये, नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

Realme Narzo 80 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: फोन को 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है, जोकि पंच-होल स्टाइल वाली एलसीडी स्क्रीन है। इस पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 625निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर: फोन यह MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट द्वारा संचालित है।

मेमोरी: फोन की कीमत 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसके साथ फोन को 12जीबी डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसके दोनों रैम वेरिएंट 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल ​रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 और 76° एफओवी वाला 32 MP का मेन सेंसर है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

ओएस: सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, Realme UI 6.0 है, जो संभवतः Android 15 पर आधारित है।

बैटरी: फोन को 6,000एमएएच की तगड़ी बैटरी और 15वॉट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा गया है।

Realme Narzo 80 Lite 5G के उपलब्धता

Realme Narzo 80 Lite 5G की बिक्री 23 जून से Amazon पर शुरू होगी। फोन की कीमत 4GB और 6GB रैम वेरिएंट के लिए क्रमशः 10,499 रुपये और 11,499 रुपये है। दोनों मॉडल में स्टोरेज 128GB स्टैण्डर्ड है। 4GB और 6GB रैम वेरिएंट पर 500 रुपये और 700 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर है, जिससे प्रभावी कीमतें क्रमशः 9,999 रुपये और 10,999 रुपये हो जाती हैं। यह क्रिस्टल पर्पल और ओनिक्स ब्लैक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...