1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. New Trifold Phone: 10 सितंबर को लॉन्च होगा तीन हिस्सों में मुड़ने वाला फोन, 7 लाख से ज्यादा हो चुके हैं प्री-ऑर्डर

New Trifold Phone: 10 सितंबर को लॉन्च होगा तीन हिस्सों में मुड़ने वाला फोन, 7 लाख से ज्यादा हो चुके हैं प्री-ऑर्डर

New Trifold Phone: टेक ब्रांड हुवावे अपने पहले तीन हिस्सों में मुड़ने वाले यानी ट्राई-फोल्ड फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस ट्राई-फोल्ड फोन का नाम Mate XT Ultimate Design है। जिसे कंपनी 10 सितंबर को घरेलू मार्केट (चीन) में उतारने जा रही है। हालांकि, अपकमिंग ट्राई-फोल्ड फोन चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेडी डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

New Trifold Phone: टेक ब्रांड हुवावे अपने पहले तीन हिस्सों में मुड़ने वाले यानी ट्राई-फोल्ड फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस ट्राई-फोल्ड फोन का नाम Mate XT Ultimate Design है। जिसे कंपनी 10 सितंबर को घरेलू मार्केट (चीन) में उतारने जा रही है। हालांकि, अपकमिंग ट्राई-फोल्ड फोन चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेडी डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

हुवावे सेंट्रल के अनुसार, Mate XT Ultimate Design ट्राई-फोल्ड फोन हुवावे के ऑफिशियल मॉल पर रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है और अब तक इसे प्रीमियम फोन को 7 लाख से ज्यादा लोग प्री-ऑर्डर कर चुके हैं। माना जा रहा है कि हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन निश्चित रूप से पहला कमर्शियली उपलब्ध ट्राई-फोल्ड फोन होगा। यह टेक्नो फैंटम अल्टीमेट 2 जैसा कॉन्सेप्ट फोन नहीं होगा। जिसे इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था।

अपकमिंग ट्राई-फोल्ड फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। लेकिन फोन को प्री-ऑर्डर 19 सितंबर तक किया जा सकेगा और चीन में 20 सितंबर से इसकी सेल शुरू होगी। प्री-ऑडर पेज से पता चलता है कि यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट – 16GB+512GB और 16GB+1TB और दो कलर ऑप्शन- गोल्डन, डार्क ब्लैक में आएगा। लीक्स की मानें तो इसकी कीमत 14,900 युआन (लगभग 1.77 लाख रुपये) हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...