HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. New Trifold Phone: 10 सितंबर को लॉन्च होगा तीन हिस्सों में मुड़ने वाला फोन, 7 लाख से ज्यादा हो चुके हैं प्री-ऑर्डर

New Trifold Phone: 10 सितंबर को लॉन्च होगा तीन हिस्सों में मुड़ने वाला फोन, 7 लाख से ज्यादा हो चुके हैं प्री-ऑर्डर

New Trifold Phone: टेक ब्रांड हुवावे अपने पहले तीन हिस्सों में मुड़ने वाले यानी ट्राई-फोल्ड फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस ट्राई-फोल्ड फोन का नाम Mate XT Ultimate Design है। जिसे कंपनी 10 सितंबर को घरेलू मार्केट (चीन) में उतारने जा रही है। हालांकि, अपकमिंग ट्राई-फोल्ड फोन चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेडी डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

New Trifold Phone: टेक ब्रांड हुवावे अपने पहले तीन हिस्सों में मुड़ने वाले यानी ट्राई-फोल्ड फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस ट्राई-फोल्ड फोन का नाम Mate XT Ultimate Design है। जिसे कंपनी 10 सितंबर को घरेलू मार्केट (चीन) में उतारने जा रही है। हालांकि, अपकमिंग ट्राई-फोल्ड फोन चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेडी डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

पढ़ें :- सैमसंग, Apple और Huawei के इन स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा WhatsApp सपोर्ट; टोटल 35 फोन लिस्ट में शामिल

हुवावे सेंट्रल के अनुसार, Mate XT Ultimate Design ट्राई-फोल्ड फोन हुवावे के ऑफिशियल मॉल पर रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है और अब तक इसे प्रीमियम फोन को 7 लाख से ज्यादा लोग प्री-ऑर्डर कर चुके हैं। माना जा रहा है कि हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन निश्चित रूप से पहला कमर्शियली उपलब्ध ट्राई-फोल्ड फोन होगा। यह टेक्नो फैंटम अल्टीमेट 2 जैसा कॉन्सेप्ट फोन नहीं होगा। जिसे इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था।

अपकमिंग ट्राई-फोल्ड फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। लेकिन फोन को प्री-ऑर्डर 19 सितंबर तक किया जा सकेगा और चीन में 20 सितंबर से इसकी सेल शुरू होगी। प्री-ऑडर पेज से पता चलता है कि यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट – 16GB+512GB और 16GB+1TB और दो कलर ऑप्शन- गोल्डन, डार्क ब्लैक में आएगा। लीक्स की मानें तो इसकी कीमत 14,900 युआन (लगभग 1.77 लाख रुपये) हो सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...