HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 के स्कोर पर सिमटी; भारत को मिला 359 रनों का विशाल लक्ष्य

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 के स्कोर पर सिमटी; भारत को मिला 359 रनों का विशाल लक्ष्य

India vs New Zealand, 2nd Test Live Cricket Score: पुणे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 255 रनों के स्कोर पर समेट दिया है। लेकिन, न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में मिली 103 रनों की बदौलत भारत को 359 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs New Zealand, 2nd Test Live Cricket Score: पुणे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 255 रनों के स्कोर पर समेट दिया है। तीसरे दिन रविंद्र जड़ेजा ने तीन विकेट और अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में मिली 103 रनों की बदौलत भारत को 359 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।

पढ़ें :- Rohit Sharma : क्लीन स्वीप के बाद बोले रोहित शर्मा, 'मैं बल्लेबाजी और कप्तानी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया'

तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 198/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 60वें ओवर में 231 के स्कोर पर टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई। तीसरे दिन न्यूजीलैंड को दूसरा झटका टिम सउदी के रूप में लगा। आर अश्विन ने 65वें ओवर में बिना खाता खोले ही साउदी को पवेलियन भेजा। इसके बाद 68वें ओवर में एजाज पटेल जड़ेजा ने वापस भेजा। इसके बाद विलियम ओ’रूर्के दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। फिलिप्स नाबाद 48 रन बनाकर लौटे।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में कप्तान टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। इसके अलावा, टॉम ब्लंडेल ने 41 और फिलिप्स ने नाबाद 48 रन की पारी खेली। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। जड़ेजा ने तीन और अश्विन ने दो विकेट लिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...