1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3.  Nissan X-Trail 2024 : निसान एक्स-ट्रेल 2024 अगस्त में इस दिन लॉन्च होगी , 23 जुलाई से बुकिंग ओपन

 Nissan X-Trail 2024 : निसान एक्स-ट्रेल 2024 अगस्त में इस दिन लॉन्च होगी , 23 जुलाई से बुकिंग ओपन

फ़ोर्थ जेनरेशन निसान एक्स-ट्रेल को लेकर लोगो का अब इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही भारतीय सड़को पर निसान एक्स-ट्रेल हवा से बाते बरती नजर आने वाली है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Nissan X-Trail 2024 : फ़ोर्थ जेनरेशन निसान एक्स-ट्रेल को लेकर लोगो का अब इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही भारतीय सड़को पर निसान एक्स-ट्रेल हवा से बाते बरती नजर आने वाली है। SUV की कीमतों का खुलासा 1 अगस्त, 2024 लॉन्च के बाद होगा। इससे पहले बुकिंग भारत में शुरू हो जाएगी

पढ़ें :- ट्रैफिक होगा आसान अगर करेंगे इन ऑटोमैटिक हैचबैक कारों से ड्राइविंग

फीचर्स
निसान एक्स-ट्रेल की SUV कार के फीचर्स की अगर बात करे तो आपको उसमे 12.3 इंच का Touchscreen Infotainment System भी दिया जायेगा।जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दोनो पर काम करेगा। X-Trail में बेहतर फीलिंग देने के लिए आपको उसके मुताबित Auto AC ऐसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का driver display, wireless फ़ोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर , LED लैंप आदि जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स भी नजर आएंगे।

इंजन
निसान एक्स-ट्रेल के इंजन की बात करें तो नई Nissan X-Trail में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो 161 हॉर्सपावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। पावर को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ज़रिए भेजा जाता है. यह कॉन्फ़िगरेशन वैश्विक मॉडल से अलग है, जिसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन और (all-wheel drive) दिया गया है।

Nissan X-Trail SUV कार के रेंज की बात करे तो ये कार  कंपनी के दौरान लगभग 35 लाख बताई जा रही।

पढ़ें :- कर्नाटक में सोमवार से बंद होंगी बाइक टैक्सी सेवाएं, कंपनियों को नहीं मिली राहत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...