HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Nitin Agarwal jeevan parichay : बीजेपी विधायक नितिन अग्रवाल पिता की तरह हैं राजनीति के माहिर खिलाड़ी

Nitin Agarwal jeevan parichay : बीजेपी विधायक नितिन अग्रवाल पिता की तरह हैं राजनीति के माहिर खिलाड़ी

Nitin Agarwal jeevan parichay : यूपी में हरदोई जिले के निर्वाचन क्षेत्र - 156, हरदोई विधानसभा सीट (Constituency - 156, Hardoi Assembly seat) से नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) बीजेपी के टिकट पर विधायक हैं। हालांकि मार्च 2017 हुए 17वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly) के तीसरी बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Nitin Agarwal jeevan parichay : यूपी में हरदोई जिले के निर्वाचन क्षेत्र – 156, हरदोई विधानसभा सीट (Constituency – 156, Hardoi Assembly seat) से नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) बीजेपी के टिकट पर विधायक हैं। हालांकि मार्च 2017 हुए 17वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly) के तीसरी बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद नितिन अग्रवाल पाला बदलते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) का झंडा थाम लिया है। इसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP)के टिकट पर चौथी बार विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे।

पढ़ें :- वाह रे शिक्षा विभाग ! रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बताकर भेजा 51 लाख का रिकवरी नोटिस, परिवार हक्का-बक्का

 

ये है पूरा सफरनामा
नाम- नितिन अग्रवाल
निर्वाचन क्षेत्र – 156, हरदोई विधानसभा सीट
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम – नरेश चन्द्र अग्रवाल, (पूर्व मंत्री)
जन्‍म तिथि- 09 अगस्त, 1981
जन्‍म स्थान- हरदोई
धर्म- हिन्दू
जाति- वैश्य
शिक्षा- एमबीए
विवाह तिथि- 06 फरवरी, 2006
पत्‍नी का नाम- गरिमा अग्रवाल
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- 28, वैटगंज रामदत्त चौराहा, जनपद- हरदोई

राज्यसभा की 10 सीटों की वोटिंग के दौरान नितिन अग्रवाल ने बीजेपी के पक्ष में की क्रॉस वोटिंग

23 मार्च 2018 को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों की वोटिंग के दौरान नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने क्रॉस वोटिंग भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है। नितिन अग्रवाल ने कहा कि सपा ने उनके कार्यकर्ताओं को बेइज्जत किया। अग्रवाल ने पिता नरेश के नक्शे कदम पर चलते भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की।

पढ़ें :- Sub-Postmaster Committed Suicide : 'मेरी मौत के ये लोग हैं जिम्मेदार...',व्हाट्सएप पर लगाया सुसाइड नोट

देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर चुके हैं नरेश अग्रवाल

नरेश अग्रवाल हिंदू देवी देवताओं पर भी विवादित बयान दे चुके हैं। राज्यसभा में बोलते हुए अग्रवाल ने कहा था, ‘व्हिस्की में विष्णु बसें, रम में श्रीराम, जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान। सियावर रामचंद्र की जय’। उनके इस बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ था। अग्रवाल के घर पर कालिख पोती गई और उनपर FIR भी दर्ज कराई गई थी।

पीएम मोदी पर भी कर चुके हैं व्यक्तिगत टिप्पणी

सपा में परिवारवाद के आरोपों का जवाब देते हुए नेता नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। उन्होंने मोदी के शादी न करने पर चुटकी लेते हुए कहा था कि उन्होंने शादी तो की नहीं, वह परिवार का मतलब कैसे जानेंगे? वह कैसे जानेंगे कि परिवार का आनंद क्या होता है?

राजनीतिक योगदान

पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर

2008-2012 15वीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2008-2012 सदस्य, लोक लेखा समिति
2012-2017 16वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2013- नवम्बर 2015 राज्य मंत्री ( अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
नवम्बर 2015- मार्च 2017 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ( अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
मार्च 2017 17वीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
नितिन अग्रवाल पाला बदलते हुए उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चौथी बार विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...