HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL में तो नहीं… पर CPL में जीत गयी प्रीति जिंटा की टीम; फाइनल में SLK ने GAW को 6 विकेट से हराया

IPL में तो नहीं… पर CPL में जीत गयी प्रीति जिंटा की टीम; फाइनल में SLK ने GAW को 6 विकेट से हराया

Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors, CPL Final 2024: आईपीएल टीम पंजाब किंग्स और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि अभिनेत्री की टीम ने पहली बार किसी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। दरअसल, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors, CPL Final 2024: आईपीएल टीम पंजाब किंग्स और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि अभिनेत्री की टीम ने पहली बार किसी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। दरअसल, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है।

पढ़ें :- IPL Points Table: अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा पंजाब किंग्स, जानिए किस नंबर पर है कौन टीम ?

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स ने इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गयाना की टीम को 6 विकेट हराया। इस मैच में सेंट लूसिया के कप्तान डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे। इस पारी में ड्वान प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 25 रन और शाई होप ने 22 रन बनाए। सेंट लूसिया की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स ने 51 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिये थे। लेकिन, आरोन जोंस और रोस्टन चेज ने 88 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को 19वें ओवर की पहली गेंद पर खिताब जीत दिलाई। जोंस 48 रन और चेज 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। गयान के लिए एक-एक विकेट चार गेंदबाजों को मिला। कप्तान इमरान ताहिर को फाइनल में विकेट नहीं मिला।

बता दें कि सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स की पहली ख़िताबी जीत है। यह पंजाब किंग्स के फैंस और टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के लिए भी खुशी का मौका है, क्योंकि उनकी टीम आईपीएल के पहले सीजन (2008) से लगातार टूर्नामेंट का हिस्सा है, लेकिन उसने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता। हालांकि, सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स ने यह कर दिखाया है।

पढ़ें :- GT vs PBKS Pitch Report: आज अहमदाबाद में बैटर्स का रहेगा बोलबाला या गेंदबाज ढाएंगे कहर? जानें- जीटी बनाम पीबीकेएस मैच की पिच रिपोर्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...