1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका…सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका…सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, तेजस्वी जी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वहां की राजनीति में हलचल बढ़ती जा रही है। तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस करके बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है, मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा? तेजस्वी यादव के इन दावों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया। इसके साथ ही अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा पलटवार किया है।

पढ़ें :- इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद को मिला नया चीफ, इंटरव्यू के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया सिलेक्ट

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, तेजस्वी जी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं। अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का भ्रम और डर दोनों बार-बार बोगस साबित हो रहा है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से भी तेजस्वी यादव के दावों को खारिज कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा, उनका नाम मतदाता सूची प्रारूप में है। आयोग ने एक मतदान केंद्र की सूची जारी की, जिसमें तेजस्वी का नाम 416वें नंबर पर उनकी तस्वीर के साथ मौजूद है।

जानिए तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
बता दें कि, बिहार बिधानसभा चुनाव से पहले वहां पर मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। विपक्षी दल के नेता इसको लेकर चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। एक अगस्त को मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया गया था। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने अपना मतदाता पहचान पत्र सार्वजनिक किया। इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग के एप पर ऑनलाइन मतदाता प्रारूप सूची में अपना ईपीआईसी नंबर डालकर सार्वजनिक रूप से नाम खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं मिला। तेजस्वी ने कहा कि नई मतदाता सूची प्रारूप में उनका नाम ही नहीं है। अब वे चुनाव कैसे लड़ेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...