1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाबा साहब के संविधान का पालन जो अधिकारी नहीं कर रहे उनका नाम डायरी में नोट कर लेना, सरकार में आते ही करेंगे कार्रवाई : शिवपाल यादव

बाबा साहब के संविधान का पालन जो अधिकारी नहीं कर रहे उनका नाम डायरी में नोट कर लेना, सरकार में आते ही करेंगे कार्रवाई : शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के ने इटावा में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत अन्य नेता शामिल हुए। शिवपाल यादव ने इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

इटावा। समाजवादी पार्टी के ने इटावा में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत अन्य नेता शामिल हुए। शिवपाल यादव ने इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

उन्होंने कहा कि, बाबा साहब ने जो हमको संविधान दिया है, हमे सामाजिक न्याय देने का काम किया है। अभी उनका सपना अधूरा है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार में बैठे कई ऐसे अधिकारी हैं, जो बाबा साहब के संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं। दलित और वंचित के अधिकारों को पूरा नहीं कर रहे हैं।

इस दौरान शिवपाल यादव ने अधिकारियों को चेताया भी। उनहोंने कहा कि, हम अपने कार्यकर्ताओं से कहेंगे जो संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं और दलित, वंचित और पिछड़ों को न्याय नहीं दे रहे हैं उनकी सूची जरूर बना लेना। हम भी इसकी सूची बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, बाबा साहब के संविधान में जो अधिकार मिला है उसका जो अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं उनका भी नाम अपनी डायरी पर जरूर नोट कर लेना। जब हम लोग सरकार में आएंगे निश्चित उन अधिकारियों के खिलाफ दण्डनात्मक कार्रवाई करेंगे। जो भारतीय जनता पार्टी के लोग दलाली कर रहे हैं उनका भी नाम नोट करना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...