आजकल आपने कॉलिंग के दौरान एक बड़ा परिवर्तन देखा होगा। जब आप किसी को कॉल कर रहे होंगे तो आपको एक कॉलर ट्यून सुनाई (Caller Tune) दे रही होगी। आप चाहे किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर्स (Telecom Operators) के नंबर्स पर कॉल करें एक कॉमन कॉलर ट्यून (Common Caller Tune) सुनाई देगी।
नई दिल्ली। आजकल आपने कॉलिंग के दौरान एक बड़ा परिवर्तन देखा होगा। जब आप किसी को कॉल कर रहे होंगे तो आपको एक कॉलर ट्यून सुनाई (Caller Tune) दे रही होगी। आप चाहे किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर्स (Telecom Operators) के नंबर्स पर कॉल करें एक कॉमन कॉलर ट्यून (Common Caller Tune) सुनाई देगी। इस कॉलर ट्यून (Caller Tune) में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) को लेकर सचेत किया जा रहा है। अगर आपको नहीं मालूम है कि यह कॉलर ट्यून (Caller Tune) क्यों बजाई जा रही है तो आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं?
DOT ने इसलिए उठाया कदम
इंरनेट और स्मार्टफोन के इस्तेमाल बढ़ने के बाद पिछले कुछ समय में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। हाल में डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से सामने आए हैं। साइबर अपराधों (Cyber Crime) पर रोक लगाने के लिए टेलिकॉम कंपनियों से लेकर सरकार तक की तरफ से लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी प्रयास के तहत अब यूजर्स के लिए एक नई कॉलर ट्यून (New Caller Tune) पेश की गई है।
केंद्र सरकार के टेलिकॉम विभाग (Telecom Department) की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों Jio, Airtel, Vi और BSNL को अपने अपने ग्राहकों के लिए साइबर क्राइम (Cyber Crime) जागरूकता वाली कॉलर ट्यून (Caller Tune) चलाने के लिए कहा है। विभाग की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों को यह कॉलर ट्यून (Caller Tune) दिन में 8-10 बार चलाने के लिए कहा गया है। यहि वजह है कि आपको कभी तो यह सुनाई देती होगी और कभी नहीं।
हर सप्ताह बदलेगी कॉलर ट्यून
टेलिकॉम कंपनियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि ये कॉलर ट्यून (Caller Tune) इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (Indian Cyber Crime Co-ordination Centre) की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग की तरफ से यह आर्डर कुछ ही दिन पहले जारी किया गया है। टेलिकॉम कंपनियों को साइबर क्राइम (Cyber Crime) से संबंधित कॉलर ट्यून (Caller Tune) को हर सप्ताह प्रोवाइड कराया जाएगा। मतलब आपको हर सप्ताह एक नई कॉलर ट्यून (Caller Tune) सुनाई देगी।