HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अब WhatsApp पर स्टेटस लगाने का मजा होगा दोगुना! ऐप में मिलेगा ये धमाकेदार फीचर्स

अब WhatsApp पर स्टेटस लगाने का मजा होगा दोगुना! ऐप में मिलेगा ये धमाकेदार फीचर्स

Spotify integration in WhatsApp Status: मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए नए फीचर्स जोड़ता रहता है। पिछले दिनों खबर आयी थी कि WhatsApp एआई-बेस्ड राइटिंग टूल्स पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने मैसेज आसानी से प्रूफ-रीड और री-राइट कर सकेंगे। वहीं, अब नई रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी अपने ऐप में Spotify इंटीग्रेशन लाने की तैयारी कर रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Spotify integration in WhatsApp Status: मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए नए फीचर्स जोड़ता रहता है। पिछले दिनों खबर आयी थी कि WhatsApp एआई-बेस्ड राइटिंग टूल्स पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने मैसेज आसानी से प्रूफ-रीड और री-राइट कर सकेंगे। वहीं, अब नई रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी अपने ऐप में Spotify इंटीग्रेशन लाने की तैयारी कर रही है।

पढ़ें :- WhatsApp ने करोड़ों iPhone यूजर्स की करा दी मौज, एक ऐप में चला पाएंगे कई अकाउंट

एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp Status में Spotify के इंटीग्रेशन को लेकर एक स्क्रीनशॉट सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि म्यूजिक ऐप Spotify ऐप के शेयर शीट में एक नया ‘Status’ बटन जोड़ा जाएगा, जोकि मौजूदा WhatsApp बटन के साथ दिखेगा। बताया जा रहा है कि इस नए फीचर में जब कोई यूजर इस Status बटन को टैप करेगा, तो WhatsApp एक गाने का प्रीव्यू जेनरेट करेगा। प्रीव्यू में गाने का नाम, कलाकार का नाम और एल्बम कवर जैसी जानकारी शामिल होंगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp अपने Status अपडेट के हेडर में ‘Play on Spotify’ बटन भी जोड़ेगा। यह बटन लोगों को सीधे Spotify ऐप में गाने को प्ले करने की सुविधा देगा। इस नए फीचर से यूजर्स को गाने का लिंक मैन्युअली कॉपी और पेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। बताया जा रहा है कि नया फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होगा, जो ऐप पर पहले से मौजूद मैसेज, कॉल और वीडियो की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

WhatsApp का नया फीचर Android और iOS दोनों के लिए विकसित किया जा रहा है और इसे भविष्य के अपडेट में जारी किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...