HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. उमर अब्दुल्ला बोले- कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर नहीं, मैं मंत्रिपरिषद में 9 सीट खाली रखूंगा…

उमर अब्दुल्ला बोले- कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर नहीं, मैं मंत्रिपरिषद में 9 सीट खाली रखूंगा…

जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आज नेशनल कांफ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar Abdullah)  केंद्र शासित प्रदेश के पहले चीफ मिनिस्‍टर के रूप में शपथ ली। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)  ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आज नेशनल कांफ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar Abdullah)  केंद्र शासित प्रदेश के पहले चीफ मिनिस्‍टर के रूप में शपथ ली। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)  ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर नहीं है। यह उन्हें तय करना है, और हम उनके साथ चर्चा कर रहे हैं। मैं मंत्रिपरिषद में सभी 9 रिक्तियों को नहीं भरूंगा। कुछ रिक्तियों को खुला रखा जाएगा क्योंकि हम कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं। एनसी (NC) और कांग्रेस (Congress) के बीच सब कुछ ठीक है, अन्यथा खरगे जी, राहुल जी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता यहां नहीं आते। उनकी उपस्थिति इस बात का संकेत है कि गठबंधन मजबूत है और हम लोगों जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए काम करेंगे।

पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी  खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश

उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar Abdullah) ने धारा-370 हटने के बाद बने नए केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम के रूप में बुधवार सुबह शपथ ली। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) तक मौजूद रहे। कांग्रेस बाहर से नेशनल कॉन्‍फ्रेंस सरकार को समर्थन दे रही है। एलजी मनोज सिन्‍हा ने उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar Abdullah)  को शपथ दिलवाई।

जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया , इसलिए हम मंत्रालय में नहीं हो रहे हैं शामिल: तारिक हमीद कर्रा

बता दें कि आज जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की उमर अब्दुल्ला सरकार (Omar Abdullah Government) में कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लिया है। इसकी पुष्टि जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के प्रमुख ने की है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा (Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee chief Tariq Hameed Karra) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है।

कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है। हम नाखुश हैं इसलिए फिलहाल हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं, JKPCC प्रमुख ने कहा और कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी।

पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...