HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. चंद्रयान-3 की सफलता पर लेक्ट्रिक्स ईवी ने लॉन्च किया ये खास स्कूटर, केवल 384 यूनिट की ही होगी बिक्री

चंद्रयान-3 की सफलता पर लेक्ट्रिक्स ईवी ने लॉन्च किया ये खास स्कूटर, केवल 384 यूनिट की ही होगी बिक्री

LXS Moonshine: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की चांद पर सफल लैंडिंग से पूरा भारतवर्ष गौरवान्वित है, हरतरफ लोग इस सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसी कड़ी में लेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix ev) ने इसको यादगार बनाने के लिए अपना एक लिमिटेड वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी के 97,999 रुपये एक्स-शोरूम कीमत वाले एलएक्सएस मूनशाइन (LXS Moonshine) लिमिटेड वेरिएंट के केवल 384 यूनिट की ही बिक्री होगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

LXS Moonshine: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की चांद पर सफल लैंडिंग से पूरा भारतवर्ष गौरवान्वित है, हरतरफ लोग इस सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसी कड़ी में लेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix ev) ने इसको यादगार बनाने के लिए अपना एक लिमिटेड वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी के 97,999 रुपये एक्स-शोरूम कीमत वाले एलएक्सएस मूनशाइन (LXS Moonshine) लिमिटेड वेरिएंट के केवल 384 यूनिट की ही बिक्री होगी।

पढ़ें :- BMW M4 CS : लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू एम4 सीएस , जानें कीमत और खासियत

कंपनी के मुताबिक, स्टैंडर्ड लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस 2.0 पर बेस्ड एलएक्सएस मूनशाइन ई-स्कूटर (LXS Moonshine E-Scooter) में आसमान की तरफ दो तीरों के साथ एक गोल्डन चिन्ह भारत के उभरते अंतरिक्ष युग की अगुआई करता है। यह ‘अंतरिक्ष युग’ चिन्ह वास्तव में लेक्ट्रिक्स के ब्रांड लोगो का ही बदला हुआ रूप है। इस स्कूटर में पावर देने के लिए  48V लिथियम-आयन बैटरी और 1200W की इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। 50 किमी/घंटे की टॉप स्पीड वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 5 सेकंड में ही 0-25 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

एलएक्सएस मूनशाइन ई-स्कूटर की राइडिंग रेंज की बात करें, तो एक बार चार्ज करने पर इसे 89 किमी तक चलाया जा सकता है और 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज भी किया जा सकता है। इसमें सस्पेंशन का काम अगले पहिये पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले में कॉइल स्प्रिंग्स द्वारा किया जाता है। इसके अलावा इस लिमिटेड वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जिन्हें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...