माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव (Director of Secondary Education Dr. Mahendra Dev) ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक / प्रवक्ता (पुरूष/महिला) का वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया 30 मई से प्रारंभ होगी।
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव (Director of Secondary Education Dr. Mahendra Dev) ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक / प्रवक्ता (पुरूष/महिला) का वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया 30 मई से प्रारंभ होगी। कार्यरत सहायक अध्यापक/प्रवक्ता (पुरूष/महिला) को मानव सम्पदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) के माध्यम से स्थानान्तरण हेतु 04 जून तक आवेदन करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों का आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा, किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। इच्छुक शिक्षकों को ऑनलाइन स्थानान्तरण प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात स्थानान्तरण आदेश मानव सम्पदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) के माध्यम से निर्गत किया जायेगा। विस्तृत जानकारी https://ehrms.upsdc.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों की सुविधा हेतु ई-मेल-onlineteachertransfer2024@gmail.com तथा हेल्पलाइन नम्बर- 9368636558 तथा 8317054632 पर कॉल या इसी नम्बर पर व्हाट्सएप (कार्यदिवस में समय 10 बजे से 5 बजे तक) उपलब्ध रहेगा, जिस पर वे अपनी समस्या के निराकरण हेतु संपर्क कर सकते हैं।