1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. साधु-संतों के वेश में गलत काम कर रहे अपराधियों की अब खैर नहीं, उत्तराखंड में चलेगा ‘ऑपरेशन कालनेमी’

साधु-संतों के वेश में गलत काम कर रहे अपराधियों की अब खैर नहीं, उत्तराखंड में चलेगा ‘ऑपरेशन कालनेमी’

Uttarakhand 'Operation Kalanemi': देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है। जिसमें साधु-संतों के वेश में आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान को ‘ऑपरेशन कालनेमि’ नाम दिया गया है। सरकार ने यह कदम लोगों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उठाया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Uttarakhand ‘Operation Kalanemi’: देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है। जिसमें साधु-संतों के वेश में आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान को ‘ऑपरेशन कालनेमि’ नाम दिया गया है। सरकार ने यह कदम लोगों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उठाया है।

पढ़ें :- आप जितनी भी कोशिश कर लें-पंडित नेहरू जी के योगदान पर एक भी काला दाग नहीं लगा पाएंगे..गौरव गोगोई का पीएम मोदी पर निशाना

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उत्तराखंड सीएम ऑफिस की ओर से बताया गया कि उत्तराखंड में एक नई पहल के तहत जल्द ही ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य उन लोगों की पहचान और उन पर सख्त कार्रवाई करना है जो साधु-संतों का वेश धारण कर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगातार ऐसी शिकायतें सामने आ रही थीं कि कुछ व्यक्ति धर्म की आड़ लेकर आम जनता को धोखा दे रहे हैं, विशेष रूप से युवतियों को झांसे में लेकर ठगी और शोषण कर रहे हैं। ये तथाकथित साधु समाज में भ्रम पैदा कर रहे हैं और सनातन संस्कृति की छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत ऐसे छद्मवेशधारी ढोंगी बाबाओं की पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा।

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...