1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘Operation Sindoor’ : ‘ऑपरेशन सिंदूर ’ की असदुद्दीन ओवैसी ने की सराहना, बोले- ‘पाकिस्तान को ऐसी सीख जरूरी थी’

‘Operation Sindoor’ : ‘ऑपरेशन सिंदूर ’ की असदुद्दीन ओवैसी ने की सराहना, बोले- ‘पाकिस्तान को ऐसी सीख जरूरी थी’

भारतीय सेना ने शौर्य ,पराक्रम और कुशल रणनीति का प्रदर्शन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर पलटवार किया ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

‘Operation Sindoor’ : भारतीय सेना ने शौर्य ,पराक्रम और कुशल रणनीति का प्रदर्शन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर पलटवार किया । 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष और मासूम 26 नागरिक मारे गए थे। इस हमले में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) समूह का हाथ सामने आया है। पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर AIMIM प्रमुख ओवैसी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय सेना के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों का स्वागत किया है।

पढ़ें :- Parliament Winter Session: 'वंदे मातरम' पर आज संसद में होगी बहस, जोरदार हंगामें के आसार

ओवैसी ने पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने वाले’ ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम जैसे भविष्य के हमलों को रोकने के लिए पाकिस्तान के आतंकवादियों को ‘कड़ा सबक’ सिखाया जाना चाहिए।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

 

आखिरकार पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में सरकार को विपक्ष का साथ भी मिल गया है। विपक्षी दलों के कई नेताओं ने भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई की सराहना की।

खबरों के अनुसार,भारतीय सुरक्षाबलों ने 6-7 मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’(‘Operation Sindoor’) को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। भारत ने आधी रात पाकिस्तान पर अटैक कर मिसाइलों की बरसात कर आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया। सेना ने हमले में लश्कर और जैश के कई लॉन्च पैड (Launch pad of Jaish) को तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक में तकरीबन 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...